ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top News Today: अमित शाह ने मंच से बताया सीटों का गणित, बोले- कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ हो गया

UP Top News Today: अमित शाह ने मंच से बताया सीटों का गणित, बोले- कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ हो गया

UP Top News Today: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यूपी की डुमरियागंज सीट पर BJP प्रत्‍याशी जगदंबिका पाल और संतकबीरनगर सीट पर प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को सम्‍बोधित किया।

UP Top News Today: अमित शाह ने मंच से बताया सीटों का गणित, बोले- कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ हो गया
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान ,लखनऊThu, 23 May 2024 02:59 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 23 May 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यूपी की डुमरियागंज सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी जगदंबिका पाल और संतकबीरनगर सीट पर पार्टी प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनको(कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है। अखिलेश बाबू आपका तो 4 का भी आकड़ा पार नहीं हो रहा है। पीएम मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

पाकिस्तानी एजेंट जुड़े 10 खातों से हुआ लेनदेन, बैंकों में हिन्‍दू नाम

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गोरखपुर पिपराइच के राम सिंह से पूछताछ और जांच में दस संदिग्ध खाते सामने आए हैं। इनमें से आठ खातों से रुपये आए हैं तो दो खातों में राम सिंह ने रुपये भेजे हैं। सविता और दूसरे नामों का इस्तेमाल कर राम सिंह को फंसाकर पाकिस्तानी लोगों ने रुपये वसूले। इसका इस्तेमाल अपने विश्वसनीय लोगों को रुपये देकर किया गया है। ये सभी खाते हिंदू, पंजाबी नामों से खोले गए ।

पाकिस्तानी एजेंट जुड़े 10 खातों से हुआ लेनदेन, बैंकों में हिन्‍दू नाम

यूपी के इस शहर में फिर चलेगा बुलडोजर, ये दुकानें होंगी ध्वस्त 

यूपी में एक बार फिर अवैध निर्माणों को लेकर सरकार सख्त हो गई। ऐसे जगहों को विभाग चिह्नित करने में जुट गया है। इसके बाद इन अवैध निर्माण वाली जगहों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बुलडोजर चलाए जाने की खबर  के बाद से ही लोगों में हड़कंप मचा है। दरअसल एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों के अड्डा बन चुके हैं। 

यूपी के इस शहर में फिर चलेगा बुलडोजर, ये दुकानें होंगी ध्वस्त 

मौसम विभाग से पहले यूपी के इस मंदिर ने बताया कब आएगा मॉनसून, जानें कब होगी बारिश

मानसून कब आएगा और कैसा होगा? इसकी भविष्यवाणी के लिए विख्यात कानपुर में घाटमपुर के भीतरगांव विकास खण्ड के बेहटा बुजुर्ग गांव में स्थित भगवान जगन्नाथ का प्राचीन मंदिर एक फिर चर्चा में है। मौसम विभाग ने भले ही मानसून को लेकर अभी भविष्यवाणी नहीं की है लेकिन मंदिर के गुम्बद में लगा पत्थर अभी से भीगने लगा है। हालांकि इसमें अभी बूंदें नहीं बनी हैं। 

मौसम विभाग से पहले यूपी के इस मंदिर ने बताया कब आएगा मॉनसून, जानें कब होगी बारिश

मेनका, निरहुआ, पाल..छठे चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटें; आज थमेगा प्रचार

LS चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों और बलरामपुर जिले की गैंसण्डी विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार गुरुवार की शाम को थम जाएगा। शनिवार 25 मई को होने वाले मतदान की तैयारी शुरू हो जाएगी। यह लोकसभा सीटें हैं-सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज (सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही। इनमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की और दो सुरक्षित हैं। 

मेनका, निरहुआ, पाल..छठे चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटें; आज थमेगा प्रचार

हाईकोर्ट ने दिए लिव इन में रह रही ट्रांसजेंडर महिला को सुरक्षा के आदेश

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े जिनमें एक ट्रांसजेंडर महिला है को सुरक्षा प्रदान करने का पुलिस को निर्देश दिया है। जे और एम के नाम से दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की पीठ ने कहा कि अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहना नागरिक के मौलिक अधिकारों में शामिल है।

हाईकोर्ट ने दिए लिव इन में रह रही ट्रांसजेंडर महिला को सुरक्षा के आदेश

स्टंट-इंप्लांट होगा आसान, आयुष्मान क्‍लेम का 75% इन पर कर सकेंगे खर्च 

उत्‍तर देश के मेडिकल कॉलेजों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में अब स्टंट और इंप्लांट जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। अब इनकी कमी का संकट मेडिकल कॉलेजों में नहीं रहेगा। वहीं जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी बढ़ जाएगी। इन जरूरतों की कमी यह संस्थान आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों के इलाज से मिलने वाली क्लेम की राशि से पूरी कर सकेंगे। 

स्टंट-इंप्लांट होगा आसान, आयुष्मान क्‍लेम का 75% इन पर कर सकेंगे खर्च 

प्रियंका गांधी-डिंपल का वाराणसी में रोड शो, अखिलेश-राहुल करेंगे जनसभा

वाराणसी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम में 24 घंटे में दूसरी बार फेरबदल हुआ। अब दोनों नेत्रियां 25 मई को अब पांच किलोमीटर तक रोड शो करेंगी। रोड शो सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्मस्थली में दर्शन-पूजन के बाद शुरू होगा। 

प्रियंका गांधी-डिंपल का वाराणसी में रोड शो, अखिलेश-राहुल करेंगे जनसभा

बेटी से रेप कर अश्‍लील वीडियो बनाया, मां को होटल बुला मनवाई गंदी शर्त 

यूपी के मेरठ में मां-बेटी से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने पहले बेटी को होटल ले जाकर उसके साथ रेप किया और अश्‍लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो डिलीट करने के नाम पर बेटी के साथ-साथ मां को भी ब्‍लैकमेल करने लगा। ब्‍लैकमेलिंग की शिकार मां उसके बुलावे पर होटल के कमरे में गई तो आरोपी ने उसके सामने गंदी शर्त रख दी। 

बेटी से रेप कर अश्‍लील वीडियो बनाया, मां को होटल बुला मनवाई गंदी शर्त 

मायावती की आज मिर्जापुर में करेंगी जनसभा, बिहार के बक्सर में भी रैली

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती गुरुवार 23 मई को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर व बिहार के बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को मायावती की पहली जनसभा मिर्जापुर जिले के देवरीकलां मड़िहान गांव के मैदान में होगी। इसके बाद दूसरी जनसभा बिहार राज्य के बक्सर जिले के आईटीआई मैदान में दोपहर बाद होगी।

मायावती की आज मिर्जापुर में करेंगी जनसभा, बिहार के बक्सर में भी रैली

16 नाती-पोतों वाले 70 साल के शख्‍स की शादी, दुल्‍हनिया ने कर डाला कांड

यूपी के अमरोहा में 16 नाती-पोतों वाले 70 साल के एक बुजुर्ग को शादी की हसरत महंगी पड़ गई। उनकी दुल्हनिया उम्र भर की सारी जमा पूंजी लेकर फरार हो गई है। बुजुर्ग अपनी पत्नी के ढूंढने के लिए मारे -मारे फिर रहे हैं। उन्‍होंने अमरोहा के सीओ दफ्तर में शिकायत करते हुए पत्नी का पता लगाने की गुहार लगाई है।

16 नाती-पोतों वाले 70 साल के शख्‍स की शादी, दुल्‍हनिया ने कर डाला कांड

जज का कुत्ता चोरी, पड़ोसी पर शक, ढूंढने में जुटी पुलिस; 14 पर FIR

यूपी के बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाले एक जज का कुत्‍ता गायब हो गया। जज की पत्‍नी ने पड़ोसी दंपती और 12-14 अज्ञात लोगों के खिलाफ कुत्ता चोरी करने और बेटियों को धमकाने आदि कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया, हरदोई जिले में तैनात जज का परिवार इज्‍जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी में रहता है। परिवार का आरोप है, पड़ोसी डंपी अहमद ने उनके कुत्ते को गायब कर दिया। 

जज का कुत्ता चोरी, पड़ोसी पर शक, ढूंढने में जुटी पुलिस; 14 पर FIR

बेटे ने मां को 30 साल बाद दिलाया इंसाफ, 12 साल की उम्र में हुआ था रेप

एक ऐसी मां, जिसने बेटे को जन्म दिया लेकिन 17 साल तक उसका चेहरा तक नहीं देख पाई। बेटे की एक काल्पनिक तस्वीर आंखों में बसाए एक मां 17 साल तक रातों में सुबकती रही। यह एक ऐसा राज था, जिसे वह किसी को बता नहीं सकती थी लेकिन एक दिन अचानक वही बेटा सामने आया, फिर एक ऐसे राज का खुलासा हुआ, जिसके बारे में चंद लोग ही जानते थे।

बेटे ने मां को 30 साल बाद दिलाया इंसाफ, 12 साल की उम्र में हुआ था रेप

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।