ग्रेटर नोएडा के जिला प्रशासन और यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बने 25 अवैध मकानों और पक्के निर्माण को सोमवार को ध्वस्त कर दिया। ये भूस्वामी अधिसूचित क्षेत्र में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी निर्माण कर रहे थे।
ग्रेटर नोएडा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक बेटे ने ही बीमा की रकम हड़पने के लिए अपने पिता की हत्या की थी। कासना कोतवाली पुलिस ने सात महीने की जांच और कड़ी मेहनत के बाद इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी रोड को चौड़ा करने और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू हो जाएगा। करीब 3 किलोमीटर लंबी यह सड़क दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी की जानी है। इससे गाजियाबाद के रिपब्लिक क्रॉसिंग तक आना जाना आसान हो जाएगा। 20 दिन में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में रेणु बच्ची को गोद में लेकर जाती दिखाई दी। आगे की जांच में पता चला कि रेणु और दिनेश पहले भट्टों पर ईंट बनाने का काम करते थे।
सीबीआई ने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले में तीन एफआईआर दर्ज करने के बाद बिल्डरों से पूछताछ शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने नोएडा आकर दो बिल्डरों से पूछताछ की। टीम ने शाम को प्राधिकरण दफ्तर में स्पोर्ट्स सिटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले।
नोएडा प्राधिकरण आवासीय भूखंडों की आवंटन दरें पांच प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी में है। औद्योगिक और संस्थागत दरें भी करीब 7 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती हैं। ये प्रस्ताव अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।
'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इन दिनों बेहद गुस्से में है। जैसे ही सीमा हैदर ने सचिन मीणा की बच्ची को जन्म दिया, गुलाम हैदर गुस्से से लाल हो गया।
ग्रेटर नोएडा के जिला प्रशासन ने हरियाणा सीमा से सटे फलैदा समेत पांच गांवों के किसानों को जमीन के सर्वे की पर्चियां बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को 60 से अधिक किसानों को पर्चियां बांटी गई। किसानों से पर्चियों पर आपत्तियां मांगी गई है।
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी आखिरकार मुकम्मल हो गई है। दोनों एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। उनकी ये खुशी सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को बिलकुल रास नहीं आई। उसने नवजात को नाजायज बताया है। साथ ही पाकिस्तानी भाभी के वकील को खूब खरीट-खोटी सुनाई है।
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही अब यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र की अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन के बदले किसानों को बढ़ा मुआवजा देने की तैयारी है। यमुना विकास प्राधिकरण 28 मार्च को होने वाली बोर्ड में यह प्रस्ताव रखेगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ही ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) और मेट्रो चलने को लेकर अटकाव आ गया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने दोनों को एक ही ट्रैक पर चलाने को लेकर असहमति जताई है। ऐसे में इस रूट पर मेट्रो चलने में देरी होगी।
उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बन रहे मकान टूटेंगे। प्रशासन ने दो दिनों में चार गांवों में 50 से अधिक पक्के निर्माण को चिह्नित कर उनके मालिकों को चेतावनी दी है। प्राधिकरण की ओर से इन मकान मालिकों को डिमोलिशन ऑर्डर जारी किया गया है।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक और क्यूट सी बच्ची को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद सीमा और सचिन ने फेसबुक पर दस सेकेंड का एक वीडियो बनाकर अपलोड किया है। वीडियो में पांचवीं बार मां बनीं सीमा के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी।
यमुना प्राधिकरण ने एयरपोर्ट समेत अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को नौकरी देने के लिए रोजगार पोर्टल बनाया है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को इसका लोकार्पण किया। इसके जरिये किसानों के परिवार के सदस्य को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी।
सुबह 4 बजे सीमा ने पांचवी संतान को जन्म दिया। बच्चीके नामकरण को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच सीमा हैदर के काउंसलर एपी सिंह ने बच्ची के नामकरण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं।
यूपी की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा केंद्रों में बदलने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक सरकारी स्कूल बनाया गया है। जिसका उद्घाटन 19 मार्च को किया जाएगा
पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई है। यह बच्चा सीमा और सचिम मीणा का है। हैदर ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची को दिया जन्म। करीब दो साल पहले चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते सीमा भारत आई थी।
करीब दो साल पहले दुबई और नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। गर्भवती सीमा निजी अस्पताल में भर्ती है। वह रबूपुरा निवासी पति सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है।
जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के फंसे करीब सात हजार से अधिक खरीदारों को यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने राहत देने की तैयारी कर ली है। इन खरीददरों को बिना अतिरिक्त रकम दिए फ्लैट मिलेंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में संगठन के चुनावों में भाजपा ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। गौतमबुद्ध नगर में भाजपा के जिलाध्यक्ष और नोएडा में महानगर अध्यक्ष के पद के लिए बड़ी संख्या में नेताओं ने इस पद के लिए दावेदारी की थी।