आईआईटी दिल्ली ने JAM 2025 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है। परीक्षा 2 फरवरी, 2025 रविवार को होगी।
17/07/2024 11:06:43 PMJoSAA आज 5वें और आखिरी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट रिलीज करेगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। छात्रों को सीट आवंटित होने पर आंशिक एडमिशन फीस भी देनी
17/07/2024 03:05:01 PMआईआईटी जोधपुर एनआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को डायरेक्ट पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन देगा। अप्लाई करने के लिए छात्रों को erponljne.iitj.ac.in पर जाना होगा।अप्लाई करने से पहले जरूरी जानकारी को जरूर पढ़
11/07/2024 01:14:52 PMJAM 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कराएगा। छात्र इस जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। JAM 2025 की परीक्षा 2 फरवरी (रविवार) , 2025 में 100 शहरों में होगी।
08/07/2024 05:29:00 PMमोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में पढ़ने वाले रुत्विक मनवम को 1.35 करोड़ का सालाना का पैकेज मिला है। उन्हें अमेरीका की A10 नेटवर्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली है।
05/07/2024 05:04:23 PM