
नगर निगम के अंतर्गत जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अग्निवीर वायु भर्ती के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वायुसेना के सार्जेंट्स ने छात्रों को भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक मानकों और देशसेवा में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

संगठन की वर्षगांठ पर चलाया सफाई अभियानसंगठन की वर्षगांठ पर चलाया सफाई अभियानसंगठन की वर्षगांठ पर चलाया सफाई अभियान

सनेह क्षेत्र के लालपानी स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में मंगलवार से विद्यालय की शरदकालीन वार्षिक खेल प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। प्रतियोगिता क

जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विस्फोट के षडयंत्रकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। शोक सभा में वक्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विश्व कल्याण सेवा संस्था ने राजकीय बेस चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है। मरीजों को चिकित्सकों की कमी और बाहर की दवाएं लिखने से परेशानी हो रही है। संस्था ने मुख्यमंत्री से सुधार के लिए निर्देश देने की मांग की है।

कोटद्वार। बीएड प्रशिक्षित महासंघ प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने प्रदेश सरकार से स्थगित भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति शीघ्र जारी करने की मांग की है। सोमवार

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में विश्व रेडियोलाजी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को रेडियोलोजिस्ट के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। वक्ताओं ने रेडियोलाजी के जनक विलहेम कोनरेड रोण्टजन को याद किया और कार्यक्रम समन्वयक ने रेडियोलाजी दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

शनिवार को श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज में विश्व रेडियोलोजी दिवस मनाया गया। कालेज प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने कहा कि यह दिन चिकित्सा इमेजिंग तकनीकों जैसे सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और एक्स-रे के योगदान को पहचानने का है। कार्यक्रम में क्विज, पोस्टर, नाटक और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर और राइंका झंडीचौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने गायन, नृत्य और भाषण के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने इसे भविष्य की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक बताया। स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कालेज अध्यक्ष योगम्बर सिंह ने राज्य के संघर्षों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. मंजू कपरवाण ने आंदोलन की जानकारी दी। छात्रों ने लोक नाटक प्रस्तुत किया।

रविवार को एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के स्कूलों में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में रैबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को राज्य की संस्कृति और रीति-रिवाजों से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोक नृत्य और प्रदर्शनी शामिल थी।

उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर राइंका कोटद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक संतोष सिंह नेगी ने 1987 से 2000 तक के अखबारों की कटिंग की प्रदर्शनी लगाई, जिससे छात्रों और अभिभावकों को राज्य आंदोलन की स्थिति से अवगत कराया गया।

नगर निगम के पश्चिमी झंडीचौड़ में विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट ने स्मृति दिवस मनाया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्व. विश्वम्भर दयाल मुनि को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुनीता बिष्ट ने मुनि विश्वकर्मा के कार्यों की सराहना की, और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।

पर्वतीय मैदानी एकता मंच द्वारा शुक्रवार को नजीबाबाद रोड पर आयोजित सम्मान समारोह में 30 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आंदोलनकारियों के बलिदान के बाद उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई। समारोह में कई सम्मानित अतिथि और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए।

राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की पुरुष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में चौथी बार चैंपियनशिप जीती। फाइनल में उन्होंने जसपाल राणा देहरादून कॉलेज को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता के दौरान कोटद्वार ने पहले क्वार्टर फाइनल में 7-0 और सेमीफाइनल में 4-0 से जीत हासिल की।

डू समथिंग सोसाइटी ने आनंद विहार से कोटद्वार के लिए चलने वाली रेल सेवा का नाम कण्वनगरी एक्सप्रेस रखने की मांग की है। सोसाइटी का कहना है कि इससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजा है, जिसमें इस संबंध में पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं।

सनेह क्षेत्र के लालपानी स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में शनिवार को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कि

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र शिवम रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय ने अच्छा प्रदर्शन किया और सभी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।

कोटद्वार पुलिस व साइबर सेल की टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ठग न

यातायात कंपनी जीएमओयू से जुड़े वाहन स्वामियों और चालकों ने कंपनी की यातायात समिति पर उनके हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। बैठक में उन्होंने कहा कि उनकी बातों को अनसुना किया गया और अधिक बोलने पर चेतावनी दी गई। अगर 27 नवंबर की वार्षिक बैठक में सभी को शामिल नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।