एलआईसी को तीसरी तिमाही में टाटा पावर, टाटा केमिकल्स और वोल्टास जैसे कुछ टाटा समूह के शेयरों में हिस्सेदारी बेचते देखा गया। टाटा पावर में, इसने 154 बीपीएस हिस्सेदारी बेचकर तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.13% पर ला दी, जो दूसरी तिमाही में 4.67% थी।
दिल्ली स्थित कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका समेकित नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कई गुना बढ़ गया। ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसका टैक्स पश्चात लाभ 9.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में उसे 1.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
इस स्टॉक ने 17841% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत ₹1.55 प्रति शेयर से बढ़कर अपने मौजूदा स्तर तक पहुंच गया है। यानी कि अगर किसी ने पांच साल पहले स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और निवेश को बरकरार रखा था तो उसकी कीमत आज बढ़कर लगभग ₹1.80 करोड़ हो गई होती।
फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 308.80 रुपये पर बंद हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये था। इश्यू प्राइस के मुकाबले फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर दो महीने से कम में 260% से ज्यादा उछल गए हैं।
शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का नेट घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट घाटा 421.17 करोड़ रुपये रहा था।
गुजरात टूलरूम अपने निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयर मंगलवार 18 फरवरी को बोनस की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे।
राकेश झुनझुनवाला की पहचान एक ऐसे निवेशक के तौर पर होती थी जो अच्छे शेयरों पर दांव लगाता था। लेकिन मौजूदा शेयर बाजार में गिरावट का असर उनके पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है। महज एक कंपनी का शेयर 2 दिन में 30 प्रतिशत तक टूट गया।
Share Market Updates 17 Feb: निफ्टी आज 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22970 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत या फिर 57.65 की तेजी के साथ 75,996 अंक पर बंद हुआ है। पिछले कुछ समय से मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स काफी दबाव में थे।
प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने 100 रुपये से नीचे कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। बता दें कि यह कंपनी टेक्नोलॉजी-टेक्नोलॉजी इनेबल बिजनेस मैनेजमेंट (बीपीएम) सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी की स्थापना 2006 में हुई थी।
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर सोमवार को 4,999.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 29 पर्सेंट से ज्यादा टूट चुके हैं। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।
तीतरगढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों का बुरा हाल है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर करीब 15 पर्सेंट की गिरावट के साथ 24 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर अपने नए ऑल-टाइम लो पर जा पहुंचे हैं। बैंक को दिसंबर 2024 तिमाही में 168 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
Multibagger Stock: बीएसई में आज यानी सोमवार को Godfrey Phillips के शेयर 5880 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 19.90 प्रतिशत की तेजी के बाद 7170 रुपये प्रति शेयर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।
3 साल लगातार निगेटिव रिटर्न देने के बाद इस साल एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2025 में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।
Stock Crahsed: सेनको गोल्ड के कमजोर तीमाही नतीजों के बाद उसके निवेशकों में भगदड़ मची है। 2 दिन में ही शेयर 32 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। आज इसमें 15% की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को यह 19% टूटा था।
बाजार में भूचाल के बीच ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयर सोमवार को 20% के उछाल के साथ 2421.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में फार्मा कंपनी का मुनाफा 400% से ज्यादा बढ़ा है।
Ajax Engineering की खराब लिस्टिंग हुई है। कंपनी की बीएसई में लिस्टिंग 5.72 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 593 रुपये पर हुई। मौजूदा शेयर बाजार की हालात ने निवेशकों को झटका दिया है। पिछले कई दिनों से स्टॉक मार्केट की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
ड्रोन कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 20% टूटकर 1079.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजों के बाद भी कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 22% बढ़ा है।
MTNL Share Price Today: महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने तीसरी तिमाही के लिए 836 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है। इसके बावजूद आज गिरावट भरे बाजार में भी इसके शेयर चढ़ रहे हैं।
बीएसई में आज रेल विकास निगम के शेयर 336.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 333.60 रुपये (सुबह 9.24 मिनट) के लेवल पर आ गया। बता दें, RVNL का 52 वीक लो लेवल 213 रुपये और 52 वीक हाई 647 रुपये है।