ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top News Today: लखीमपुर में रोडवेज बस ने मैजिक को मारी टक्कर, घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश

UP Top News Today: लखीमपुर में रोडवेज बस ने मैजिक को मारी टक्कर, घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश

UP Top News Today:लखीमपुर खीरी में रविवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरी मैजिक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 की मौत हो गई। मीरगंज में लड़की के घर में घुस कर रेप की कोशिश की गई।

UP Top News Today: लखीमपुर में रोडवेज बस ने मैजिक को मारी टक्कर, घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊSun, 26 May 2024 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 26 May 2024: यूपी के लखीमपुर खीरी में बहराइच रोड पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरी मैजिक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक सवार लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में मैजिक सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोग घायल भ्हैी । मैजिक को टक्कर मारने के बाद रोडवेज की बस भी खाईं में उतर गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। अभी तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। यह हादसा नकहा क्षेत्र के चहमलपुर गांव के पास दोपहर ढाई बजे हुआ।

उधर, मीरगंज में युवक रास्ते में किशोरी से छेड़छाड़ करते हैं। उसके घर में घुस कर रेप की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। किशोरी ने परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

मेरी पत्नी के अवैध संबंध हैं, पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगा युवक, और फिर..

लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के बाहर शनिवार को एक युवक हाथ में पोस्टर लेकर खड़ा हो गया। जिसमें लिखा था कि मेरी पत्नी के अवैध संबंध है। फुटपाथ पर खड़े युवक की वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में डाल दी। इस बीच हजरतगंज पुलिस भी पहुंची। जांच में पता चला कि युवक का पत्नी से झगड़ा हुआ है। 

मेरी पत्नी के अवैध संबंध हैं, पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगा युवक, और फिर..

घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश, कपड़े फाड़े, परेशान किशोरी ने छोड़ा स्कूल

मीरगंज में युवक रास्ते में किशोरी से छेड़छाड़ करते हैं। उसके घर में घुस कर रेप की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। किशोरी ने परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। क्षेत्र के गांव की किशोरी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा है।

घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश, कपड़े फाड़े, परेशान किशोरी ने छोड़ा स्कूल

50 साल के अधेड़ ने रेप कर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल से परेशान 15 साल के किशोर ने की हत्या

मुजफ्फरनगर के शाहपुर पुलिस ने नजाकत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग की उम्र 15 साल बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल दाव व मृतक का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है। मृतक ने आरोपी नाबालिग के साथ रेप कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई थी और लगातार उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम कर रहा था।

50 साल के अधेड़ ने रेप कर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल से परेशान 15 साल के किशोर ने की हत्या

ससुर की अश्लीलता: बाथरूम में झांकता है, बहू से कहता है पत्नी बनकर रहोगी तो..

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहू अपने ससुर की गंदी हरकतों से परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाई है। बहू का कहना है कि ससुर कहता है कि पत्नी बनकर रहोगी तो हर माह पांच हजार रुपये दूंगा। गंदी नीयत रखनेवाले ससुर के इस प्रस्ताव और उसकी हरकतों से आजित आकर पीड़ित बहू ने मायका में शरण ली।

ससुर की अश्लीलता: बाथरूम में झांकता है, बहू से कहता है पत्नी बनकर रहोगी तो..

IRCTC Tour: सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, यूपी के शहरों के लिए जानें टूर डिटेल

देश के अंदर 26 जून को भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन का पैकेज लांच होगा, जोकि 12 रात और 13 दिन के लिए होगा। इसमें श्रद्धालुओं की यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी। फिर यात्री बनारस, प्रयागराज , रायबरेली , लखनऊ, कानपुर, उरई, लक्ष्मीबाई, ललितपुर, बीना, उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, नासिक, खड़की, औरंगाबाद, खंडवा स्टेशन से ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

IRCTC Tour: सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, यूपी के शहरों के लिए जानें टूर डिटेल

पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था, आतंकी को छोड़ देती थी सपा : प्रधानमंत्री मोदी बोले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को साम्प्रदायिक और जातिवादी बताते हुए दावा किया कि उसने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है। मोदी ने कहा, "कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है। जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था।

पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था, आतंकी को छोड़ देती थी सपा : प्रधानमंत्री मोदी बोले

फिल्मी अंदाज में हिस्ट्रीशीटर की हत्या; पहले चढ़ाई गाड़ी, गोलियां मारकर फावड़े से काटा और फिर...

सिरसागंज के सोथरा रोड पर शनिवार को फिल्मी अंदाज में एक लकड़ी व्यापारी को कार सवार बदमाशों ने सरेराह मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने पहले शख्स पर कार चढ़ाई फिर दो गोलियां मारीं। इसके बाद उसे फावड़े से काट डाला। मौके पर मौत हो जाने के बाद हत्यारोपी अपनी कार को छोड़कर बाइक से फरार हो गए। मरने वाला शख्स मैनपुरी और फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर था।

फिल्मी अंदाज में हिस्ट्रीशीटर की हत्या; पहले चढ़ाई गाड़ी, गोलियां मारकर फावड़े से काटा और फिर...

यूपी में अब अगर शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना है तो करना होगा ये काम, जारी हुआ आदेश

उत्तर प्रदेश में अब अगर शादी रजिस्टर्ड करवानी हो तो वर और वधु को मिले उपहारों की सूची भी दाखिल करनी पड़ेगी तभी शादी का रजिस्ट्रेशन हो पाएगा।इस बारे में प्रदेश के अपर महानिरीक्षक निबंधन मनीन्द्र कुमार सक्सेना ने 17 मई को सभी सब रजिस्ट्रार और सहायक महानिरीक्षक निबंधन को एक पत्र जारी किया है।

यूपी में अब अगर शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना है तो करना होगा ये काम, जारी हुआ आदेश

ब्लड कैंसर से जूझ रही टीचर बोली हो रहा शोषण, इलाज के लिए गई तो वापस बुलाया स्कूल

बरेली में महानगर कॉलोनी निवासी मुकुल मोहन ने डीआईओएस से ब्लड कैंसर से जूझ रही पत्नी के शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ममता त्रिपाठी रिखी सिंह इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता हैं। वर्ष 2011 से वह ब्लड कैंसर से लड़ रही हैं । इसके बाद भी लगातार उनका शोषण किया जा रहा है। इलाज को जीपीएफ से अग्रिम धनराशि भी बड़ी मुश्किल से निकल पाई।

ब्लड कैंसर से जूझ रही टीचर बोली हो रहा शोषण, इलाज के लिए गई तो वापस बुलाया स्कूल

यूपी के इस जिले में 92 अपराधियों के क्राइम का किस्सा खत्म, अब तक 30 करोड़ की संपत्ति जब्त

मेरठ जिले में 92 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई है। समाज को 92 बड़े अपराधियों से निजात मिल गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान इनके जीवित होने के साक्ष्य नहीं मिले, जिसके बाद सभी थाने से रिपोर्ट मंगाकर इनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई। अफसरों की मानें तो पांच महीने में 70 हिस्ट्रीशीटर के खाके नष्ट कराए जा चुके हैं।

यूपी के इस जिले में 92 अपराधियों के क्राइम का किस्सा खत्म, अब तक 30 करोड़ की संपत्ति जब्त

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।