ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशIRCTC Tour: सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, यूपी के शहरों के लिए जानें टूर डिटेल

IRCTC Tour: सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, यूपी के शहरों के लिए जानें टूर डिटेल

आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। इसके लिए यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी और बनारस, प्रयागराज , रायबरेली , लखनऊ, कानपुर, उरई, लक्ष्मीबाई होते हुए औरंगाबाद और खंडवा तक जाएगी।

IRCTC Tour: सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, यूपी के शहरों के लिए जानें टूर डिटेल
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 26 May 2024 01:16 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अगले एक साल तक के लिए यात्रा का प्लान तैयार किया है। इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर पैकेज लांच किये जाएंगे। पैकेज में देश के अंदर ट्रेन से तो विदेश जाने घूमने वालों के लिए प्लेन की सुविधा मिलेगी। हवाई पैकेज में वियतनाम, कंबोडिया, नेपाल, भूटान, यूरोप, थाईलैंड, बाली, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, अबू धाबी और जापान जैसे देश शामिल है। वहीं देश के भीतर भारत गौरव ट्रेन से सातों ज्योतिर्लिंग की यात्रा शामिल है।

भारत गौरव ट्रेन से करें इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
देश के अंदर 26 जून को भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन का पैकेज लांच होगा, जोकि 12 रात और 13 दिन के लिए होगा। इसमें श्रद्धालुओं की यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी। फिर यात्री बनारस, प्रयागराज , रायबरेली , लखनऊ, कानपुर, उरई, लक्ष्मीबाई, ललितपुर, बीना, उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, नासिक, खड़की, औरंगाबाद, खंडवा स्टेशन से ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: यूपी में अब अगर शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना है तो करना होगा ये काम, जारी हुआ आदेश

इन देशों के लिए लांच होंगे हवाई पैकेज
- 19 जून से एक जुलाई के बीच यूरोप के ज्यूरिख, ब्रुसेल्स, पेरिस, एमस्टर्डम और फ्रैंकफर्ट
- 25 जून से 29 जून तक काठमांडू और पोखरा, 26 से 31 जुलाई तक पटाया और बैंकॉक
- 11 से 17 अगस्त इंडोनेशिया के बाली की यात्रा पैकेज
- 30 अगस्त से चार सितंबर तक थाईलैंड का पटाया और बैंकॉक
- 31 अगस्त से 13 सितंबर तक ईस्ट यूरोप में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, हंगरी, इटली और वेटिकन सिटी
- छह से 12 सितंबर तक भूटान के पारो, थिंपू पूनाखा
- पांच से 11 अक्तूबर तक मॉरीशस की यात्रा
- 15 से 21 अक्तूबर वियतनाम की यात्रा

नागपुर व औरंगाबाद के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होगी
औरंगाबाद और नागपुर के लिए दो जुलाई से उड़ान शुरू होंगी। साथ ही गोवा के लिए भी एक और उड़ान होगी। दरअसल औरंगाबाद जाने वाली उड़ान ही आगे गोवा तक जाएगी। इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। इन उड़ानों का किराया तीन से सात हजार के बीच चल रहा है। उड़ान संख्या 6ई 7462 लखनऊ से सुबह 7.30 बजे रवाना होगी। यह उड़ान सुबह 9.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से वापसी में उड़ान 9.40 बजे रवाना होगा। आगे यह 11.00 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी। औरंगाबाद से उड़ान 11.30 बजे रवाना होकर दिन में 1.30 बजे गोवा पहुंचेगी। वापसी में 6ई 7467 दिन में 2.10 बजे उड़ान भरेगी। शाम 4.10 बजे औरंगाबाद। फिर वहां से 4.40 बजे उड़ान भरकर शाम 6.10 बजे नागपुर उतरेगी। नागपुर से 6.30 बजे उड़ान भरने के बाद देर शाम 8.15 बजे लखनऊ उतरेगी।