ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top News Today: अब सातवें चरण के लिए धुआंधार प्रचार, आजम खान को बड़ी राहत

UP Top News Today: अब सातवें चरण के लिए धुआंधार प्रचार, आजम खान को बड़ी राहत

UP Top News Today: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार को लेकर CM योगी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। उधर, अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में आजम परिवार को HC से बड़ी राहत मिली है।

UP Top News Today: अब सातवें चरण के लिए धुआंधार प्रचार, आजम खान को बड़ी राहत
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनऊFri, 24 May 2024 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 24 May 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार को लेकर सीएम योगी ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को महाराजगंज के फरेंदा की जनसभा से सातवें चरण के प्रचार की शुरूआत करेंगे। गोरखपुर के पिपराइच में देर शाम सभा होनी है। मुख्यमंत्री पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फरेंदा में जनसभा संबोधित करने के बाद वह कुशीनगर जाएंगे और वहां साखोपार में जनसभा कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। अगली दो सभाएं देवरिया संसदीय क्षेत्र के पथरदेवा स्थित गढ़रामपुर और बरहज में होंगी। शुक्रवार को होने वाली जनसभाओं का समापन पिपराइच क्षेत्र में आयोजित जनसभा के साथ होगा।

उधर, अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में आजम परिवार को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला की सजा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही तीनों को जमानत भी दे दी है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

बहू ने सास पर ढाया गजब का जुल्‍म, पहले पीटा फिर पहुंची थाने 

गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में एक अजब ही मामला सामने आया है। आरोप है कि बहू ने पहले सास की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर खुद थाने पहुंचकर सास पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस भी भेज दी। घर आई पुलिस सास को घायल देखकर दंग हो गई। अब पुलिस बुजुर्ग सास की तहरीर पर बहू और उसकी बेटी पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच मामले कर रही है।

बहू ने सास पर ढाया गजब का जुल्‍म, पहले पीटा फिर पहुंची थाने 

बेटे की चाहत में हैवान बने पति को उम्रकैद, चीर दिया था पत्‍नी का पेट 

बेटे की चाहत में एक पति ने अपनी पत्‍नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। इस अत्यंत वीभत्स मामले में बदायूं की एक अदालत ने गर्भवती पत्नी का पेट हंसिए से चीरने के आरोपी पति को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: बेटे की चाहत में हैवान बने पति को उम्रकैद, चीर दिया था पत्‍नी का पेट 

जेल में बैठे गैंगस्‍टर ने बेच दी कार, सवालों के घेरे में RTO दफ्तर

जालसाजी के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिन्हा द्वारा जेल में रहने के दौरान ही अपनी लग्जरी कार बेचने के प्रकरण में जांच अधिकारी सीओ गीडा ने आरटीओ से जानकारी मांगी गई है। दरअसल, जांच में पता चला है कि जिस तारीख में गाड़ी को बेचा गया है, उस दिन जेल में उससे मिलने के लिए अधिकृत रूप से कोई गया ही नहीं है और बिना हस्ताक्षर बेचने का दूसरा रास्ता मोबाइल पर आने वाली ओटीपी है, जो जेल में संभव नहीं है। 

जेल में बैठे गैंगस्‍टर ने बेच दी कार, सवालों के घेरे में RTO दफ्तर

आजम खान और परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत, सजा पर भी रोक

सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने तीनों की सजा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही तीनों को जमानत भी दे दी है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आजम खान, तंजीन और अब्दुल्ला आजम की आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर यह फैसला सुनाया है। 

आजम खान और परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत, सजा पर भी रोक

अब पूर्वांचल में उतरेंगी प्रियंका गांधी, कल अखिलेश संग मांगेंगी वोट 

पूर्वी यूपी में लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में है। सभी राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल में अपनी ताकत झोंक दी है। शनिवार को इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सहारा इस्टेट स्थित क्रिकेट ग्राउंड में जनसभा का आयोजन कर रहा है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के इस गढ़ में रैली का संयोजन समाजवादी पार्टी कर रही है।

अब पूर्वांचल में उतरेंगी प्रियंका गांधी, कल अखिलेश संग मांगेंगी वोट 

हाथ में तख्‍तियां लिए सड़क पर उतरीं की DDU छात्राएं, माहौल गर्म 

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास खाली कराए जाने और अगले सत्र से नए सिरे से सभी को अलाटमेंट के कथित आदेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर लगातार तीसरे दिन छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहा। इससे पहले छात्राओं ने महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास से लेकर डीडीयू के मेन गेट तक जुलूस निकाला। 

हाथ में तख्‍तियां लिए सड़क पर उतरीं की DDU छात्राएं, माहौल गर्म 

कोरोना टीके के असर को लेकर रिसर्च विवादों में घिरी, मानकों पर खरी नहीं

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में महिलाओं के मासिक चक्र पर कोरोना टीकाकरण के प्रभाव को लेकर रिसर्च विवादों के घेरे में आ गई है। एम्स ने साफ कर दिया कि फिजियोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चारुशीला रूकादिकर का शोध मानकों पर खरा नहीं है। इस रिसर्च से एम्स प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है।

कोरोना टीके के असर को लेकर रिसर्च विवादों में घिरी, मानकों पर खरी नहीं

धूं-धूं कर जली रोडवेज की बस, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

लखीमपुर में हादसा हो गया। लखनऊ से चलकर गोला जा रही गोला डिपो की अनुबंधित बस में अचानक आग लग गई। देखते देखते बस लपटों से घिर कर आग का गोला बन गयी। बस में बैठे यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचायी। वहीं इनका सारा सामान जलकर राख हो गया।  गुरुवार की रात गोला डिपो की अनुबंधित बस (संख्या यूपी 31एटी 5958) में हरगांव चौराहे पर आग लग गई।

धूं-धूं कर जली रोडवेज की बस, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

पुणे के बाद कानपुर पुलिस ऐक्शन में, 2 की जान लेने वाला नाबालिग अरेस्ट

पुणे पोर्श कांड के बाद यूपी के कानपुर में हिट रन केस में 7 सात महीने बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया है। गंगा बैराज पर डाक्टर के नाबालिग पुत्र को दो किशोरों की गैर इरादतन हत्या में बाल सुधार गृह, इटावा भेजा गया है। आरोपित द्वारा बर्रा में किए गए हादसे की जांच वहां से हटाकर एसीपी कर्नलगंज को सौंप दी गई है। बर्रा वाली घटना में पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) की बढ़ोतरी की है। 

पुणे के बाद कानपुर पुलिस ऐक्शन में, 2 की जान लेने वाला नाबालिग अरेस्ट

डाकुओं ने रात 2 बजे बोला धावा, लूटपाट; गृह स्‍वामी की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लेहपुर की मढैया में गुरुवार देर रात बदमाशों ने दिल दहलाने वाली डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर कहर बरपाया। वारदात के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने ग्रह स्वामी की पीट पीटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने ग्रह स्वामी को पीटने के साथ तकिए से गला दबा दिया।

डाकुओं ने रात 2 बजे बोला धावा, लूटपाट; गृह स्‍वामी की पीट-पीटकर हत्या

पुणे के बाद कानपुर पुलिस ऐक्शन में, 2 की जान लेने वाला नाबालिग अरेस्ट

पुणे पोर्श कांड के बाद यूपी के कानपुर में हिट रन केस में 7 सात महीने बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया है। गंगा बैराज पर डाक्टर के नाबालिग पुत्र को दो किशोरों की गैर इरादतन हत्या में बाल सुधार गृह, इटावा भेजा गया है। आरोपित द्वारा बर्रा में किए गए हादसे की जांच वहां से हटाकर एसीपी कर्नलगंज को सौंप दी गई है। बर्रा वाली घटना में पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) की बढ़ोतरी की है। 

पुणे के बाद कानपुर पुलिस ऐक्शन में, 2 की जान लेने वाला नाबालिग अरेस्ट

पूर्व केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी का निधन, घर पर उमड़ी भीड़ 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की पत्‍नी का निधन हो गया है। वह 72 वर्ष की थीं। सुबह चार बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्‍हें तुरंत बरेली के एक निजी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। आज शाम को 4 बजे उनका अंतिम संस्कार सिटी श्मशान भूमि पर किया जाएगा।

पूर्व केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी का निधन, घर पर उमड़ी भीड़ 

यूपी में भयंकर गर्मी और लू का रेड अलर्ट, पूरब में आज भी बारिश के आसार

यूपी में मौसम विभाग ने इसी बीच अभी और भयंकर गर्मी और लू की भविष्यवाणी की है। वहीं पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। गुरुवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान मथुरा वृंदावन रहा, जहां दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आगरा में 41, कानपुर में 40, बहराइच में 39 और अलीगढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस पर पारा दर्ज हुआ। 

यूपी में भयंकर गर्मी और लू का रेड अलर्ट, पूरब में आज भी बारिश के आसार

UP ही नहीं दूसरे राज्यों में भी योगी की जबरदस्त डिमांड, की 170 रैलियां

चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी में कहीं तापमान 45 डिग्री है तो कहीं इससे भी अधिक। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप मे निरंतर रैली और जनसभा कर रहे हैं। 54 दिन से वे स्वयं निरंतर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। इतने दिनों में उन्होंने कुल 170 चुनावी कार्यक्रम किए। 

UP ही नहीं दूसरे राज्यों में भी योगी की जबरदस्त डिमांड, की 170 रैलियां

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।