ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशदशहरा, दिवाली और छठ के लिए 15 अक्टूबर से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

दशहरा, दिवाली और छठ के लिए 15 अक्टूबर से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

दुर्गा पूजा, दिवाली पूजा और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 15 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में रेलवे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी मिलेगी।

दशहरा, दिवाली और छठ के लिए 15 अक्टूबर से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,बरेलीThu, 21 Sep 2023 08:26 AM
ऐप पर पढ़ें

नवंबर में प्रमुख त्योहार दुर्गा पूजा, दिवाली पूजा और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 15 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। जंक्शन से होकर अप-डाउन की 14 ट्रेन गुजरेंगी। इन ट्रेनों का स्टॉपेज मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, रोजा, हरदोई, लखनऊ आदि स्टेशनों पर होगा।

एक सप्ताह पहले ही सभी प्रमुख ग्रेड वन श्रेणी के स्टेशनों से स्पेशल गाड़ियों को लेकर प्रस्ताव मांगे गए थे। मंडल आफिस ने ट्रेनों के ठहराव और टाइम को लेकर संयुक्त रिपोर्ट बोर्ड भेजी। बोर्ड ने उन प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर मोहर लगा दी है। पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर सुहाना बनेगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। नवंबर के पहले सप्ताह से सभी पूजा स्पेशल दौड़ने लगेंगी।

● 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी) 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार

● 01653 (वाराणसी-श्रीवैष्णोदेवी कटरा) 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार

● 04645 (बरौनी-बरौनी) 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार●

● 04518 (चंडीगढ़-गोरखपुर) दो से 30 नवंबर तक चंडीगढ़ से हर गुरुवार

● 04517(गोरखपुर-चंडीगढ़) 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार

● 04530 (भटिंडा- बनारस) 05 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार

● 04529 (बनारस-भटिंडा) 06 से 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार

● 04060 (आनंद विहार- जयनगर) 07 से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार

● 04059 (जयनगर-आनंदविहार) आठ से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार

● 04080 (नई दिल्ली-वाराणसी) 06 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालन

● 04079 (वाराणसी- नई दिल्ली) 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालन

● 04488 (आनंद विहार- गोरखपुर) चार से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार

● 04487 (गोरखपुर-आनंदविहार) 05 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार

● 04646 (जम्मूतवी-बरौनी) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ये साप्ताहिक गाड़ियां होंगी। जिससे दिवाली-छठ पूजा पर यात्रियों को आवागमन में काफी राहत होगी।