फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटसंजू सैमसन या ऋषभ पंत? युवराज सिंह ने बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे मिले तरजीह और क्यों

संजू सैमसन या ऋषभ पंत? युवराज सिंह ने बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे मिले तरजीह और क्यों

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होना है और भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। युवराज सिंह का मानना है कि प्लेइंग XI में ऋषभ पंत को संजू सैमसन पर तरजीह मिलनी चाहिए।

संजू सैमसन या ऋषभ पंत? युवराज सिंह ने बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे मिले तरजीह और क्यों
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 22 May 2024 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड चुनी जा चुकी है। स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों को जगह दी गई है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने बताया है कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग XI में तरजीह मिलनी चाहिए और इसके अलावा युवराज सिंह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में किसे-किसे भारत की ओर से पारी का आगाज करना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने RCB को चेताया, कहा- बुरा दिन कभी भी आ सकता है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से विराट कोहली ने 708 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाए हुए हैं, इसके बाद से इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि क्या विराट कोहली को ही रोहित शर्मा के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पारी का आगाज करना चाहिए। हालांकि युवराज सिंह की सोच बाकी कई दिग्गज खिलाड़ियों से अलग है। युवराज सिंह का मानना है कि पारी का आगाज रोहित और यशस्वी जायसवाल को ही करना चाहिए। इससे लेफ्ट और राइट हैंडर बैटर का कॉम्बिनेशन बना रहेगा। युवराज सिंह ने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित और जायसवाल को ही पारी का आगाज करना चाहिए। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं और वही उनकी बैटिंग पोजिशन है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव है आपके लिए नंबर-4 पर और फिर आपके पास कुछ और बड़े नाम हैं।'

जीत के जश्न के बीच SRK से हुई भूल.. हाथ जोड़ मांगी रैना समेत इनसे माफी

युवराज सिंह ने कहा, 'मैं बैटिंग के दौरन टीम में ज्यादा से ज्यादा लेफ्ट हैंडर-राइट हैंडर कॉम्बिनेशन देखना चाहूंगा। इससे विरोधी टीम के गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।' युवराज सिंह ने विकेटकीपिंग ऑप्शन को लेकर कहा, 'मैं ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा। बिल्कुल संजू भी शानदार फॉर्म में है, लेकिन ऋषभ पंत लेफ्ट हैंडर है, और मुझे लगता है कि ऋषभ पंत में भारत के लिए मैच जीतने की बहुत ज्यादा क्षमता है। जो वो पहले भी कर चुका है।'