आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने जगह बना ली है। टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। टीम इंडिया की जीत के हीरो ये छह खिलाड़ी रहे।
पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर विराट कोहली पर निशाना साधा है और एक्सप्लेन किया कि क्यों उन्होंने विराट कोहली को सेलफिश क्रिकेटर कहा था। हफीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक याद दिलाया।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का गम खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है। वीरेंद्र सहवाग ने बिना नाम लिए विराट कोहली और केएल राहुल को फटकारा है।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मुझे इंजेक्शन पर इंजेक्शन लगे, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। 10 दिन बाद कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ।
मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में कोई किसी से बात नहीं कर रहा था और खाना भी नहीं खा रहा था, लेकिन तभी पीएम मोदी वहां आए।
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार पर रोहित शर्मा ने पहली बार बयान दिया और कहा फैंस भी हमारे साथ उस कप को उठाने का सपना देख रहे थे। इस बारे में सोच-सोचकर बुरा लगता है।
नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन सामने आ चुका है। आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशनल में जो तीन नाम हैं, उसमें मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। बाकी दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई हैं।
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच के रिजल्ट के बाद मोहम्मद कैफ का ट्वीट बहुत वायरल हुआ था। उन्होंने तब कहा था कि भारत बेस्ट टीम ऑन पेपर थी और वह नहीं मानते कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करेंगे।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उनकी इंजरी का हवाला देते हुए रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना गया था।
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया का हेड कोच किसी भारतीय को ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राहुल द्रविड़ एक्सटेंशन लेते हैं तो ठी है, नहीं तो कोई भारतीय इस पद पर आए।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार को 13 दिन हो चुके हैं। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली छह विकेट से हार को लेकर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से कुछ सवाल किए।
वर्ल्ड कप 2023 हार से निराश पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों और चयन समिति को बड़े फैसले लेने होंगे। सभी को निराशा मिली थी।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में वह कम स्कोर पर आउट हो गई तथा ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियन बना।
जसप्रीत बुमराह ने इंस्टास्टोरी पर एक मैसेज डाला है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी से जसप्रीत बुमराह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
कमिंस से पूछा गया कि वह 70 साल बाद मृत्युशय्या में वर्ल्ड कप फाइनल के किस पल के बारे में सोचेंगे? तो उन्होंने इसका जवाब में विराट कोहली का विकेट कहा। कोहली के विकेट पर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कार के सामने एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया। एक कार पहाड़ी रोड से गिर पकड़ी। उसमें एक शख्स बैठा था, जिसका जीवन उन्होंने और उनके कुछ साथियों ने बचाया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता जब कोई कहता है कि हम किसी एक इंसान के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में कमाल करने वाले टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंडिया की हार के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की नजर में बहुत अच्छा कदम है।