ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top News Today: वाराणसी में प्रियंका और डिंपल का रोड शो, पुलिस हिरासत में पूर्व सांसद

UP Top News Today: वाराणसी में प्रियंका और डिंपल का रोड शो, पुलिस हिरासत में पूर्व सांसद

UP Top News Today: प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने शनिवार शाम वाराणसी में रोड शो किया। उधर, प्रयागराज में पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

UP Top News Today: वाराणसी में प्रियंका और डिंपल का रोड शो, पुलिस हिरासत में पूर्व सांसद
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनऊSat, 25 May 2024 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 25 May 2024: इंडिया गठबंधन के दो बड़े स्टार प्रचारक शनिवार को वाराणसी में रोड शो हुआ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व सपा सांसद डिंपल यादव एक साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो किया। डिंपल यादव व प्रियंका गांधी का यह रोड शो शाम चार बजे रविदास मंदिर वाराणसी से शुरू होकर बीएचयू गेट मालवीय प्रतिमा पहुंची। सपा सांसद श्रीमती डिंपल यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

उधर, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज के करेली में शनिवार की दोपहर एक मतदान स्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ नोंकझोंक के बाद पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें करेली थाने ले गई। इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद सपा और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी कर्मियों को भी थाने के आसपास तैनात किया गया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

लालजी वर्मा नजरबंद? वोटिंग के बीच सपा प्रत्‍याशी के घर में घुसी पुलिस

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज यूपी की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर अंबेडकरनगर में पार्टी प्रत्‍याशी लालजी वर्मा के घर में दीवार कूदकर घुसने और उन्‍हें नज़रबंद करने का आरोप लगाया है। सपा ने एक वीडियो जारी करते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। 

लालजी वर्मा नजरबंद? वोटिंग के बीच सपा प्रत्‍याशी के घर में घुसी पुलिस

जज का कुत्ता नहीं खोज पाई पुलिस, शासन तक पहुंचा मामला, मांगी रिपोर्ट 

यूपी के बरेली में जज का कुत्ता गायब करने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब तक उसके बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं लगा सकी है और मामला शासन तक पहुंच गया है। इसको लेकर शासन ने पूरी रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, जज की पत्‍नी ने पड़ोसी दंपती और 12-14 अज्ञात लोगों के खिलाफ कुत्ता चोरी करने और बेटियों को धमकाने आदि कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

जज का कुत्ता नहीं खोज पाई पुलिस, शासन तक पहुंचा मामला, मांगी रिपोर्ट 

वाराणसी: आज प्रियंका गांधी-डिंपल यादव का अजय राय के समर्थन में रोड शो

इंडिया गठबंधन के दो बड़े स्टार प्रचारक शनिवार को वाराणसी में रोड शो करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व सपा सांसद डिंपल यादव एक साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगीं। डिंपल यादव व प्रियंका गांधी का यह रोड शो शाम चार बजे रविदास मंदिर वाराणसी से शुरू होकर बीएचयू गेट मालवीय प्रतिमा पहुंचेगा। इसके बाद यहां से दुर्गामंदिर दुर्गाकुंड पहुंच कर खत्म होगा।

वाराणसी: आज प्रियंका गांधी-डिंपल यादव का अजय राय के समर्थन में रोड शो

प्रेमिका की हत्या में फरार चल रहे युवक का फंदे पर लटका मिला शव

तीन दिन पहले शाहजहांपुर के पिज़्ज़ा हब में नर्स की हत्या के बाद फरार चल रहे युवक का शव उसके गांव के नजदीक पेड़ से शव लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले ही सुसाइड करने की बात कह कर वीडियो बनाई थी। पिज्जा हब में मिले मोबाइल में उसकी वीडियो मिलने के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

प्रेमिका की हत्या में फरार चल रहे युवक का फंदे पर लटका मिला शव

सेना की जासूसी कर दुबई भेजता था संदेश, ISI एजेंटों से जुड़ा था इमरान

मोहम्मद इमरान उर्फ मुन्ना पाकिस्तानी रहने वाला तो मूलगंज का था लेकिन 90 के दशक में पाकिस्तान में रहकर वह आईएसआई एजेंटों के संपर्क में आ गया था। पुलिस के अनुसार मुन्ना यहां सोमदत्त प्लाजा की एक कोरियर कम्पनी के द्वारा संदेशों का कोरियर दुबई के एक पोस्ट बॉक्स नम्बर पर भेजता था।

सेना की जासूसी कर दुबई भेजता था संदेश, ISI एजेंटों से जुड़ा था इमरान

आपस में लड़ रहे थे भाई-बहन, डराने के लिए मां ने खा लिया कीटनाशक पाउडर

यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आपस में झगड़े रहे मासूम बहन-भाई को डराने के लिए बुधवार दोपहर को एक महिला ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आपस में लड़ रहे थे भाई-बहन, डराने के लिए मां ने खा लिया कीटनाशक पाउडर

छठे चरण में शिकायतों की भरमार, कहीं EVM खराब, कहीं मतदान बहिष्‍कार

लोकसभा चुनाव-2024 के तहत यूपी की 14 सीटों पर हो रहे छठे चरण के चुनाव में भी सुबह से ही शिकायतों की भरमार लगी हुई है। कहीं ईवीएम की खराबी तो कहीं से मतदान बहिष्‍कार की खबरें आ रही हैं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दल लगातार आयोग से शिकायतें कर खामियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। 

छठे चरण में शिकायतों की भरमार, कहीं EVM खराब, कहीं मतदान बहिष्‍कार

बहादुरी! 12 साल के किशोर ने पकड़वाया बच्चा चोर गैंग का लीडर

मेरठ में लिसाड़ी गेट के रहने वाले 12 साल के जैद ने बड़ा ही बहादुरी का काम किया। बच्चों को अपहरण करके भीख मंगवाने और चोरी कराने वाले गिरोह के सरगना को किशोर ने शुक्रवार सुबह आशियाना कॉलोनी में पकड़वा दिया। आरोपी ने जैद का भी नौ मई को अपहरण किया था और दिल्ली में किशोर से भीख मंगवाई थी। इस दौरान बच्चे ने दो लोगों की मदद से परिजनों को फोन किया। 

बहादुरी! 12 साल के किशोर ने पकड़वाया बच्चा चोर गैंग का लीडर

बत्ती गुल होने पर अखिलेश को शक, सपाइयों को EVM की निगरानी का दिया आदेश

यूपी की हमीरपुर मंडी समिति सुमेरपुर के स्ट्रांग रूम की बार-बार बत्ती गुल होने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर किसी गड़बड़ी की आशंका को लेकर सपाइयों को मंडी समिति में डटे रहने का संदेश दिया है। अखिलेश की इस आशंका पर डीएम की ओर से सफाई भी दी गई है। इस मुद्दे को लेकर कल सपा प्रत्याशी के साथ पार्टी नेता डीएम से भी मिले थे।

बत्ती गुल होने पर अखिलेश को शक, सपाइयों को EVM की निगरानी का दिया आदेश

UP Weather: यूपी में गर्मी से त्राह‍िमाम, हीटवेव कर रही परेशान; पूरब में थोड़ी राहत के आसार 

उत्‍तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। सुबह से तेज धूप और हीटवेव परेशान कर रही है। रातों में गर्मी चैन से सोने नहीं दे रही है। ऐसे में मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। ज‍बकि पश्चिमी यूपी में हीटवेव के आसार हैं। पश्चिमी यूपी के जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

UP Weather: यूपी में गर्मी से त्राह‍िमाम, हीटवेव कर रही परेशान; पूरब में थोड़ी राहत के आसार 

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।