ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRलोकसभा चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका, यह सभी नेता BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका, यह सभी नेता BJP में शामिल

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। यह सभी दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका, यह सभी नेता BJP में शामिल
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 26 Feb 2024 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में दिल्ली में इन सभी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा उनमें बिंद्या मल्होत्रा शामिल हैं। विंद्या मल्होत्रा साल 2017 में रमेश नगर से एमसीडी का चुनाव लड़ चुकी हैं।

वो आम आदमी पार्टी की जिला सचिव भी रह चुकी हैं। कभी आप नेता राघव चड्डा के साथ काम कर चुके आलोक सेठ ने भी बीजेपी का दामन थामा है। मोहन टाउन से वार्ड अध्यक्ष मोहन कुमार शर्मा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राजेंद्र नगर से आप के जनरल सेक्रेंटी रह चुके अभिषेक सेठी बीजेपी में शामिल हुए । इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रीता वशिष्ठ भी बीजेपी में शामिल हो गईं।

इन सभी के अलावा कांग्रेस के कई नेता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली के छतरपुर विधानसभा सीट से साल 2020 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके सतीश लोहिया ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रहे विजय मल्होत्रा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजीव गंभीर और जीवीएस चौहान समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव से पहले पाला बदल लिया है।

आप-कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, 'मैं पिछले 15-20 दिनों से देख रहा हूं कि आप और कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जता रहे हैं। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे।'