फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाते हुए राहुल द्रविड़ की स्पीच हुई वायरल, आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू- यहां देखें VIDEO

IND vs ENG: आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाते हुए राहुल द्रविड़ की स्पीच हुई वायरल, आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू- यहां देखें VIDEO

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाई, इससे पहले उन्होंने जो स्पीच दी, वो काफी वायरल हो रही है। द्रविड़ ने बताया कि किन मुश्किलों के बाद आकाश यहां तक पहुंचे।

IND vs ENG: आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाते हुए राहुल द्रविड़ की स्पीच हुई वायरल, आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू- यहां देखें VIDEO
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Feb 2024 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रांची में आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाई। जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। आकाश दीप ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहले दिन लंच ब्रेक से पहले तक तीन विकेट चटका लिए थे। आकाश दीप के डेब्यू के समय राहुल द्रविड़ ने जो स्पीच दी, वह खूब वायरल हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पूरी स्पीच शेयर की है।

टीम इंडिया के हेड कोच ने आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाते हुए कहा, 'आकाश जो आपकी जर्नी शुरू हुई है, वो एक छोटे से गांव बड्डी से शुरू हुई। यहां से 200 किमी दूर से शुरू हुई। इस जर्नी में आपने बहुत कष्ट सहन किए हैं, बहुत मेहनत की है, बहुत ऊपर-नीचे देखा है। बड्डी से आप दिल्ली गए, अकेले क्रिकेट खेलने के लिए, 2007 टी20 वर्ल्ड कप से प्रेरणा लेकर। वहां पर अकेले रहे, बहुत कोशिश की, दिल्ली में आपका सिलेक्शन नहीं हुआ तो आप कोलकाता गए। डोमेस्टिक क्रिकेट खेला आपने, मैदान पर बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी। और आपकी ये जो जर्नी है, ये पूरा घूमकर आपको रांची ले आई है, जो आपके गांव से महज 200 किमी दूर है।'

आकाश ने की ENG की खटिया खड़ी, यहां देखें कैसे झटके तीनों विकेट- VIDEO

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'और यहां पर आपको ये इंडिया कैप मिलने वाला है, बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मम्मी यहां पर हैं, आपके परिवार के कुछ लोग यहां मौजूद हैं। दुख की बात ये है कि आपके पिता और बड़े भाई नहीं रहे। लेकिन वो जहां भी हैं, ऊपर से आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। उनके साथ हमारी पूरी टीम आपको शुभकामनाएं देती है। एन्जॉय करो, ये मैच एन्जॉय करो, यहां तक पहुंचने के लिए आपने बहुत मेहनत की है और यह आपका सपना रहा है। और हमें बहुत खुशी हो रही है कि आपके ये ड्रीम पूरा करने में आज हम आपके साथ हैं। ये पांच दिन और पूरा करियर आप खूब एन्जॉय करो। बहुत खुशी के साथ मैं नंबर 313 टेस्ट कैप आपको देता हूं।'

ऐसा अजूबा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सातवें गेंदबाज बने आकाशदीप

आकाश दीप ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में इनफॉर्म इंग्लिश बैटर बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्राउली के विकेट चटकाए। आकाश दीप ने अभी तक अपनी लाइन और लेंथ से काफी ज्यादा प्रभावित किया है और काफी मेहनत के बाद यहां तक पहुंचे हैं।