ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशश्रीमाता वैष्णों देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

दिवाली और छठ पर यात्रियों का सफर आसान करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अगले महीने से दोनों ट्रेनें कैंट स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलेंगी।

श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,वाराणसीThu, 28 Sep 2023 10:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली, छठ पूजा आदि त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे दो विशेष गाड़ियां चलाएगा। अगले महीने से दोनों ट्रेनें कैंट स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलेंगी। वाराणसी से वैष्णो देवी के लिए प्रमुख ट्रेनों में बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी और अर्चना एक्सप्रेस हैं। ये ट्रेनें जम्मूतवी तक ही जाती हैं।

उत्तर रेलवे के एपीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर से 26 नवम्बर तक गाड़ी संख्या-01654 वैष्णो देवी से हर रविवार रात 11.20 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 24 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक गाड़ी संख्या-01653 कैंट स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार सुबह 6.20 बजे चलेगी औेर अगले दिन सुबह 11.20 बजे कटड़ा पहुंचेगी। छह नवम्बर से 30 नवम्बर तक गाड़ी संख्या-04080 सोमवार, गुरुवार व शनिवार को शाम नई दिल्ली से 7.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।