ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशहोली पर यात्रियों का बढ़तीं मुश्किलें, ट्रेनों में नो सीट, तत्काल कोटे की 6500 सीटें ही बनेंगी सहारा

होली पर यात्रियों का बढ़तीं मुश्किलें, ट्रेनों में नो सीट, तत्काल कोटे की 6500 सीटें ही बनेंगी सहारा

होली पर ट्रेन से घर पहुंचना आसान नहीं होगा, क्योंकि लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, पंजाब, उत्तराखंड जाने वाली 42 से ज्यादा नियमित ट्रेनों में सीटें फुल है। अब यात्री तत्काल कोटे के भरोसे हैं।

होली पर यात्रियों का बढ़तीं मुश्किलें, ट्रेनों में नो सीट, तत्काल कोटे की 6500 सीटें ही बनेंगी सहारा
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊSun, 05 Mar 2023 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

होली पर ट्रेन से घर पहुंचना आसान नहीं होगा, क्योंकि लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, पंजाब, उत्तराखंड जाने वाली 42 से ज्यादा नियमित ट्रेनों में सीटें फुल है। वहीं अधिकांश होली स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर कोच की सभी सीटें फुल हो चुकी है। एसी कोच में कुछ सीटें बची है। जिनका फ्लैक्सी किराया आसमान छू रहा है। ऐसे में यात्रियों के सामने सिर्फ तत्काल कोटे की साढ़े छह हजार सीटें उपलब्ध है। यात्री अब तत्काल कोटे में सीट पाने के भरोसे में यात्री अपने घरों तक जा सकेंगे। 

होली बाद गुरुवार से यात्रियों की वापसी शुरू होगी। लखनऊ से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार पहुंच गया है। ऐसे में होली बाद दिल्ली व मुंबई लौटने के लिए तत्काल की सीटें के इंतजार में हजारों यात्री है। लखनऊ से मुंबई रूट की 17 ट्रेनों की वेटिंग 220 व दिल्ली रूट की 11 ट्रेनों में 178 वेटिंग पहुंच गई है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग देख यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। 

अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देंगे
वर्तमान में ट्रेनों की लंबी वेटिंग देखते हुए रेलवे अब चुनिंदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे अपने-अपने ट्रेनों की स्थिति का ब्यौरा रखेंगे। इसी आधार पर होली बाद दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने की तैयारी है। 

10, 11 व 12 मार्च को ट्रेनों की स्थिति 

 -लखनऊ से मुम्बई पुष्पक के स्लीपर में वेटिंग 220, 126, 141 व थर्ड एसी में 28, 47, 42 है। 
-गोरखपुर पनवेल के स्लीपर में 196, 145, 139 व थर्ड एसी में 58, 38, 41 वेटिंग चल रही है। 
-गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर में 77, 82, 88 व थर्ड एसी में 30, 36, 34 वेटिंग
-अवध एक्सप्रेस के स्लीपर में 176, 122, 142 व थर्ड एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है। 
-लखनऊ से नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट के थर्ड एसी में 45, 78, 99 वेटिंग है
-लखनऊ मेल के स्लीपर में 102, 99, 148 व थर्ड एसी में 43, 59, 98 वेटिंग है। 

शताब्दी और तेजस में सीटें खाली 

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस के चेयरकार में 10, 11 व 12 मार्च को 370, 208, 63 सीटें खाली हैं। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में 295 सीटें खाली हैं। अन्य क्लास में वेटिंग 11 व 12 चल रही है। डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में दस मार्च को 801 सीटें खाली हैं, 12 को 38 वेटिंग और 14 को 1004 सीटें खाली हैं।