फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में ये उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 22 May 2024 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली ने बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह आईपीएल में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से विराट कोहली ने सभी सीजन खेले हैं और लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 29 रन पूरा करते ही उन्होंने आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं। 

विराट कोहली ने 252 मैच खेलते हुए 8000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। कोहली का स्ट्राइक रेट 132 का रहा है, जबकि औसत 38 का रहा। आईपीएल का 17वां सीजन खत्म होने वाला है लेकिन कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज 7000 का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। विराट कोहली ने हाल ही में आरसीबी के लिए 250वां मैच भी खेला। वह आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में जगह बना चुके हैं।

युवराज सिंह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे, कहा- वह टूर्नामेंट में कुछ स्पेशल करेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 15 मैच में 741 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.81 का रहा। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 5 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। 

फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 में एलिमिनेटर तक का सफर तय कर लिया है। टीम ने अपने पिछले 6 मुकाबले लगातार जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को मुकाबले में विराट कोहली ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 24 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली: मैच- 252 रन- 8004
शिखर धवन : मैच- 222 रन- 6769
डेविड वॉर्नर : मैच- 184 रन- 6565
रोहित शर्मा : मैच- 257 रन- 6628
सुरेश रैना- मैच- 205 रन- 5528