फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIPL 2024 फाइनल में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, शेन वॉर्न के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को खतरा

IPL 2024 फाइनल में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, शेन वॉर्न के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को खतरा

KKR vs SRH Pat Cummins: पैट कमिंस के पास इतिहास रचने का मौका है, अगर वह फाइनल में केकेआर के खिलाफ 3 विकेट चटकाते हैं तो वह एक आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

IPL 2024 फाइनल में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, शेन वॉर्न के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को खतरा
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 26 May 2024 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के पास आज इतिहास रचने का मौका है, अगर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के फाइनल में 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो वह बतौर कप्तान एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे। बता दें, केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों की नजरें अपने-अपने तीसरे खिताब पर होगी। केकेआर 2012 और 2014 में चैंपियन बना था तो, एसआरएच ने 2009 और 2016 में ट्रॉफी उठाई थी।

IPL 2024 के बाद मिनी ब्रेक पर विराट कोहली, नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच

पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में अभी तक खेले 15 मैचों में 32.24 की औसत के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। वहीं बतौर कप्तान आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है। वॉर्न ने आईपीएल 2008 में सर्वाधिक 19 विकेट चटकाकर राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बना था। अगर आज पैट कमिंस को शेन वॉर्न को पछाड़कर इतिहास रचना है तो उन्हें कम से कम 3 विकेट लेने होंगे।

बाबर आजम T20 WC से पहले तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

बतौर कप्तान एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

शेन वॉर्न- 19 (राजस्थान रॉयल्स, 2008)
पैट कमिंस- 17 (सनराइजर्स हैदराबाद, 2024)
अनिल कुंबले- 17 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2010)
रविचंद्रन अश्विन- 15 (पंजाब किंग्स, 2019)
शेन वॉर्न- 14 (राजस्थान रॉयल्स, 2009)

पाकिस्तान से खेलने से बढ़िया इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर लेते, माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान

इसके अलावा पैट कमिंस चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन सकते हैं जिसने आईपीएल का खिताब जीता हो। शेन वॉर्न ने सबसे पहले 2008 में यह कारनामा करके दिखाया था। इसके बाद 2009 में एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स को तो 2016 में डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था।

एसआरएच के लिए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी काफी लकी रहे हैं। अगर पैट कमिंस आज खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहते हैं तो वह एसआरएच को आईपीएल जीताने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे।