ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशरेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, मोरध्वज, जननायक समेत 16 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, मोरध्वज, जननायक समेत 16 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

रेल यात्रियों को सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्ड में इंटरलाकिंग से रेल संचालन 23 दिनों तक प्रभावित रहेगा।

रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, मोरध्वज, जननायक समेत 16 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,मुरादाबादTue, 08 Aug 2023 09:49 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल यात्रियों को सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्ड में इंटरलाकिंग से रेल संचालन 23 दिनों तक प्रभावित रहेगा। इसके चलते मोरध्वज, जननायक समेत मुरादाबाद रूट की 16 ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि पांच गाड़ियों के संचालन में फेरबदल किया गया है।

बापूधारी मोतिहारी एक्सप्रेस छह दिन रद रहेगी, जबकि जननायक एक्सप्रेस 19 से 29 अगस्त तक रद रहेगी। ज्यादातर ट्रेनें तीन दिन रद रहेंगी। अमरनाथ एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी। चार ट्रेनों को शेड्यूल समय से देरी से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने जानकारी दी।

ट्रेन संख्या    कहां से कहां तक       रद की अवधि

14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी- 7,12,14,19, 21 व 26 अगस्त

14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार- 8,13,15,20,22 व 27 अगस्त

15529-30 सहरसा-आनंद विहार 9,16, 23 व 10,17 व 24 अगस्त

15621-22 कामाख्या-आनंद विहार 10,17 व 24 व 11,18 व 25 अगस्त

12492-91 जम्मू से बरौनी 11,18 व 25 व 13,20 व 27 अगस्त

15211-12 दरभंगा-अमृतसर 19 से 29 अगस्त

15531-32 सहरसा-अमृतसर 20, 27 व 21,28 अगस्त

04654-53 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी 9,16,23 व 11,18, 25 अगस्त

अमरनाथ एक्स.(15097) ट्रेन छपरा, गाजीपुर,वाराणसी होकर लखनऊ चलेगी।

कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा(15655)- कामाख्या

सदभावना (15273)- रक्सौल

बाघ एक्सप्रेस (13020)- काठगोदाम

मुजफ्फपुर सप्तक्रांति (12557)- मुजफ्फरपुर।