ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रेनें 29 घंटे तक लेट, प्लेटफार्म पर यात्री परेशान

ट्रेनें 29 घंटे तक लेट, प्लेटफार्म पर यात्री परेशान

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

ट्रेनें 29 घंटे तक लेट, प्लेटफार्म पर यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Apr 2018 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

एनटीईएस से जानकारी न मिलने से यात्री घंटों कर रहे हैं प्लेटफार्म पर इंतजार

बे मौसम पटरी से उतरे रेल संचालन ने यात्रियों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ट्रेनें साफ मौसम के बावजूद 27 घंटे तक देरी से चल रही है। शुक्रवार को ट्रेनों ने लेट लतीफी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए ट्रेन 12598 मुम्बई-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 घंटे व ट्रेन 15652 लोहित एक्सप्रेस 29 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं, ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म पर मौजूद रही। यात्रियों का कहना है कि रेलवे ट्रेन पोजीशन बताने वाली वेबसाइट एनटीईएस भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दे रही है। वहीं, अत्याधिक लेट चलने की वजह से शुक्रवार को 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस का संचालन भी निरस्त रहा।

शुक्रवार का दिन रेल यात्रियों के लिए मुसीबत भरा साबित हुआ। तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं, अत्याधिक देरी से चलने की वजह से रेलवे को तीन ट्रेनों को निरस्त भी करना पड़ गया। शुक्रवार को 14865 मरुधर एक्सप्रेस 16 घंटे, 15006 राप्तीगंगा एक्सप्रेस 10 घंटे, 14004 नई दिल्ली-माल्दा टाउन एक्सप्रेस 3 घंटे, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 15 घंटे, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 6 घंटे, 19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 8 घंटे, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ-दिल्ली व हावड़ा रेलमार्ग पर कई स्थानों पर ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से ट्रेनों को रोक कर चलाया जा रहा है। हालांकि इससे पहले रेलवे ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह दलित अंदोलन की वजह से भारत बंद को बता रहा था।

वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी गायब

रेलवे की एनटीईएस वेबसाइट भी यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा रही है। दिन में कई बार वेबसाइट बंद हो जाती है और कई घंटे तक बंद रहती है। इससे यात्रियों को ट्रेनों की सही पोजीशन पता करने में काफी मुश्किलें होती है।