ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे क्रासिंग के पास मिला युवक का शव

रेलवे क्रासिंग के पास मिला युवक का शव

पत्नी ने हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की लखनु। संवाददाता ठाकुरगंज में...

रेलवे क्रासिंग के पास मिला युवक का शव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Apr 2023 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्नी ने हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की

लखनु। संवाददाता

ठाकुरगंज में भुवर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार शाम को राजमिस्त्री ओमप्रकाश (35) का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। पुलिस के मुताबिक पारा के कौशल विकास केंद्र कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी मीना के मुताबिक बीते तीन माह से वह भरोसा गांव में एक बिल्डर के पास काम कर रहा था। शनिवार सुबह वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। शनिवार रात में मालिक प्रमोद श्रीवास्तव ने उसपर बिल्डिंग मैटीरियल का सामान चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए ओमप्रकाश के भाग जाने की बात फोन कर कही थी। रविवार शाम ओमप्रकाश का शव ठाकुरगंज स्थित भुवर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिलने की सूचना मिली। मृतक की पत्नी ने बिल्डर व उसके साथी पर ओमप्रकाश की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।