ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशमेरे धैर्य की परीक्षा नहीं लो, जहां हो तुरंत वापस आओ; प्रज्वल रेवन्ना को पूर्व PM देवगौड़ा की कड़ी चेतावनी

मेरे धैर्य की परीक्षा नहीं लो, जहां हो तुरंत वापस आओ; प्रज्वल रेवन्ना को पूर्व PM देवगौड़ा की कड़ी चेतावनी

एक लंबे इमोशनल लेटर में एचडी देवगौड़ा ने कहा, ''पिछले कुछ हफ्तों में लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुझे इसकी जानकारी है।''

मेरे धैर्य की परीक्षा नहीं लो, जहां हो तुरंत वापस आओ; प्रज्वल रेवन्ना को पूर्व PM देवगौड़ा की कड़ी चेतावनी
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,बेंगलुरुThu, 23 May 2024 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने अपने पोते और यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को देश लौटने और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर रेवन्ना पर लगे आरोप सही निकले तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 'प्रज्वल रेवन्ना को मेरी चेतावनी' शीर्षक वाले दो पन्नों के खुले पत्र में, 91 वर्षीय नेता ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने पोते की कथित गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने लेटर लिखते हुए कहा कि प्रज्वल रेवन्ना को मैंने चेतावनी जारी कर दी है कि वह जहां भी है वहां से तुरंत लौटे और खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन करें। उसे मेरे धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।

एक लंबे इमोशनल लेटर में एचडी देवगौड़ा ने कहा, ''पिछले कुछ हफ्तों में लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुझे इसकी जानकारी है। मैं उन्हें रोकना नहीं चाहता। मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। मैं उनसे बहस करने की कोशिश नहीं करूंगा कि उन्हें सारे तथ्य सामने आने तक इंतजार करना चाहिए था। मैं लोगों को यह भी विश्वास नहीं दिला सकता कि मैं प्रज्वल की गतिविधियों से अनजान था। मैं उन्हें यह विश्वास नहीं दिला सकता कि मुझे उनकी रक्षा करने की कोई इच्छा नहीं है। मैं उन्हें यह विश्वास नहीं दिला सकता कि मुझे उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं है और मुझे उसकी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी नहीं थी। मैं अपनी अंतरात्मा को जवाब देने में विश्वास रखता हूं. मैं ईश्वर में विश्वास करता हूं और मैं जानता हूं कि सर्वशक्तिमान सत्य जानता है।''

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने लगभग एक महीने पहले देश छोड़कर भाग गए प्रज्वल को चेतावनी दी कि अगर प्रज्वल के मन में उनके दादा के प्रति कोई सम्मान है तो वह लौट आएं। उन्होंने आगे लिखा, ''मैं केवल एक ही काम कर सकता हूं। मैं प्रज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूं और उससे कह सकता हूं कि वह जहां भी है वहां से लौट आए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे। उसे खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन करना चाहिए। यह कोई अपील नहीं है जो मैं कर रहा हूं, यह एक चेतावनी है जो मैं जारी कर रहा हूं।'' देवेगौड़ा ने प्रज्वल से यह भी कहा कि परिवार के सदस्यों की बात न मानने से पूरी तरह दूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, ''अगर उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे और अपने परिवार के सभी सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। कानून उस पर लगे आरोपों पर ध्यान देगा, लेकिन परिवार की बात न सुनने से वह पूरी तरह से दूर हो जाएगा। अगर उसके मन में मेरे लिए कोई सम्मान बचा है, तो उसे तुरंत लौटना होगा।''