ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीपुराना रामपुर के कौशल विकास केंद्र से छह दिन से ट्रेनी लापता, मामला दर्ज

पुराना रामपुर के कौशल विकास केंद्र से छह दिन से ट्रेनी लापता, मामला दर्ज

थानाक्षेत्र के पुराना रामपुर स्थित सितारे कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र से एक एक ट्रेनी सीता कुमारी बदला हुआ नाम पिछले छह दिनों से गायब है। मामले में...

पुराना रामपुर के कौशल विकास केंद्र से छह दिन से ट्रेनी लापता, मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 04 Apr 2024 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुराना रामपुर स्थित सितारे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र से एक एक ट्रेनी सीता कुमारी बदला हुआ नाम पिछले छह दिनों से लापता है। मामले में केन्द्र की संचालिका सिस्टर प्रेमा खलखों ने नामकुम थाना में सीता की गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज करायी है। नामकुम थाने में दिए आवेदन में सिस्टर प्रेमा ने बताया है कि गत शुक्रवार को ईस्टर पर्व के दिन सेवा कार्य के लिए केंद्र से कई ट्रेनी राजाउलातु चर्च केंद्र की बस से गए थे। कार्यक्रम के समापन के बाद रात लगभग नौ बजे सभी ट्रेनी बस में आकर बैठ गए, पर सीता वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी नामकुम पुलिस को दी गयी। पुलिस मामला दर्ज कर सीता की खोजबीन में जुट गयी है।

सिस्टर प्रेमा ने बताया कि सीता एक अनाथ बलिका है। उसे प्रमाक्षय से कौशल विकास की ट्रेनिंग के लिए केंद्र भेजा गया था। शैक्षनिक प्रमाणपत्र में सीता की उम्र 17 वर्ष तथा आधार कार्ड में उसकी उम्र 21 वर्ष है। सिस्टर प्रेमा ने बताया कि केंद्र की एक ट्रेनी ने उन्हें बताया कि 24 मार्च को सीता ने उसकी मोबाइल से अपनी किसी दीदी से बात कर बता रही थी कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है और वह यहां से निकलने की फिराक में है। बहरहाल नामकुम पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।