ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीतोरपा में स्कूटी से गिरकर पिता की मौत, बेटी घायल

तोरपा में स्कूटी से गिरकर पिता की मौत, बेटी घायल

थाना क्षेत्र के बारकूली गांव के पास सड़क पर बैल से टकराकर स्कूटी सवार पिता की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई। घटना बुधवार शाम की है। मृतक 55 वर्षीय...

तोरपा में स्कूटी से गिरकर पिता की मौत, बेटी घायल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 22 May 2024 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तोरपा, प्रतिनिधि।
थाना क्षेत्र के बारकूली गांव के पास सड़क पर बैल से टकराकर स्कूटी सवार पिता की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई। घटना बुधवार शाम की है। मृतक 55 वर्षीय कृष्णा साहू नौरिंगा जम्हार गांव के निवासी थे। वहीं घायल बेटी नेहा कुमारी का तोरपा रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि नेहा एमए की परीक्षा दे रही है। संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में उसका सेंटर था। परीक्षा दिलाने के बाद शाम में पिता-पुत्री स्कूटी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान बारकूली गांव के पास एक बैल दौड़ते हुए सामने आ गया। बैल से टकराकर दोनों बीच सड़क पर गिर गए। घायल अवस्था में दोनों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कृष्णा साहू को मृत घोषित कर दिया। कृष्णा साहू हेलमेट पहने हुए थे इसके बाद भी सिर में गंभीर चोट लगी है। समाचार लिखे जाने तक पिता के मौत की जानकारी बेटी को नहीं दी गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।