ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी मिलेगा भोजन

बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी मिलेगा भोजन

टाटानगर के एक रेस्टोरेंट को दिया प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में आठ लाइसेंसी हॉकर का...

बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी मिलेगा भोजन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 14 Dec 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

यात्री सुविधा के तहत टाटानगर से इतवारी एक्सप्रेस में ट्रेन साइड वेंडिग शुरू हो गई। इससे पूर्व चक्रधरपुर मंडल ने टाटानगर स्टेशन से दानापुर सुपर व दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस में ट्रेन साइड वेंडिग सुविधा बहाल कराया था। जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को चाय, पानी, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक्स के लिए कोच से उतरना नहीं पड़े। यात्रियों को खानपान सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ट्रेन साइड वेंडिग व्यवस्था कर रही है, जिसमें पेंट्रीकार की सुविधा नहीं है।

दूसरी ओर टाटानगर स्टेशन के एक रेस्टोरेंट को प्लेटफार्म पर आठ हॉकर का लाइसेंसी दिया है, जो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न मार्ग की ट्रेनों की कोच में जाकर चाय, पानी, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक्स समेत अन्य खद्यय सामग्री बेच सकते हैं। रेलवे की ट्रेन साइड वेंडिग व्यवस्था से बुर्जूग व महिला यात्रियों को कोच से उतरे बगैर जरूरत का सामान मिल जाएगा। फिलहाल तीन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई लेकिन रेलवे पेंट्रीकार विहिन सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर सकती है। अभी स्टेशन पर अभी खानपान के लिए 11 स्टॉल एवं रेस्टोरेंट (आठ स्टॉल, दो रेस्टोरेंट व एक जनअहार कैंटीन) उपलब्ध है। जबकि मल्टी परचज के तीन स्टॉल समेत मिल्क के चार स्टॉल हैं, जहां से ब्रेड व अन्य पैक खाद्यय सामग्री यात्रियों को मिलता है। ट्रेन साइड वेंडिग से एक ओर रेलवे अवैध हॉकरी को रोका है तो दूसरी ओर राजस्व भी प्राप्त करता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।