फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटSRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका जुर्माना, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते सुनाई ये सजा

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका जुर्माना, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते सुनाई ये सजा

SRH vs RR Qualifier 2, Shimron Hetmyer: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर पर बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका जुर्माना, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते सुनाई ये सजा
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 May 2024 07:39 AM
ऐप पर पढ़ें

SRH vs RR Qualifier 2, Shimron Hetmyer: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 का सफर शुक्रवार, 24 मई की रात सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों क्वालीफायर-2 में मिली करारी हार के साथ समाप्त हुआ। इस हार के बाद टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर पर उस समय गाज गिरी जब बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते उन पर जुर्माना लगाया। शिमरन हेटमायर ने क्या गलती की इसका तो बीसीसीआई ने जिक्र नहीं किया है, मगर उन्होंने अपनी गलती मान ली है जिस वजह से हेटमायर पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। हेटमायर एसआरएच के खिलाफ इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। 10 गेंदों पर वह मात्र 4 ही रन बना सके और वह पार्ट टाइम गेंदबाज अभिषेक शर्मा का शिकार बने। राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स के लिए RCB पर जीत बनी 'पनौती', IPL के इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई ये कारनामा

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार. 'राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'

IPL 2024: विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनना हुआ नामुमकिन, ट्रेविस हेड इतने रन पीछे; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, 'हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।'

आईपीएल 2024 फाइनल की कहानी हू-ब-हू वर्ल्ड कप 2023 फाइनल जैसी...इन फैक्ट्स ने उड़ाए हर किसी के होश!

कैसा रहा एसआरएच वर्सेस आरआर क्वालीफायर-2?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 34 तो राहुल त्रिपाठी ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। आरआर के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।

SRH vs RR: पैट कमिंस ने खोला राज, बताया किसके कहने पर शाहबाज अहमद को चुना 'इंपैक्ट प्लेयर'

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 ही रन बना पाई। आरआर को इस मैच में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एसआरएच की जीत के हीरो शाहबाज अहमद रहे, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर अश्विन के रूप में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

सनराइजर्स हैदराबाद का सामना अब फाइनल में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मई को होगा।