फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIPL 2024: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मौका गंवाया, ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को पछाड़ना हुआ नामुमकिन; पर्पल कैप पर इनका राज

IPL 2024: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मौका गंवाया, ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को पछाड़ना हुआ नामुमकिन; पर्पल कैप पर इनका राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- आईपीएल 2024 में विराट कोहली से अब ऑरेंज कैप छीनना नामुमकिन है। कोहली 741 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं ट्रेविस हेड 567 रनों के साथ चौथे पायदान पर।

IPL 2024: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मौका गंवाया, ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को पछाड़ना हुआ नामुमकिन; पर्पल कैप पर इनका राज
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 May 2024 07:57 AM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में थोड़ी बहुत हलचल देखने को मिली है। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 34 रनों की पारी खेल जरूर अपने खाते में कुछ रन जोड़े हैं, मगर वह अब आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली को नहीं पछाड़ पाएंगे। वहीं उनके साथी बल्लेबाज नॉकआउट में एक बार फिर फेल हुए। राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं पर्पल कैप की रेस में आवेश खान और टी नटराजन की टॉप-5 में एंट्री हुई है।

आईपीएल 2024 फाइनल की कहानी हू-ब-हू वर्ल्ड कप 2023 फाइनल जैसी...इन फैक्ट्स ने उड़ाए हर किसी के होश!

बात सबसे पहले ऑरेंच कैप की करते हैं। इस रेस में अब विराट कोहली को पछाड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन दिखाई दे रहा है। किंग कोहली 741 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। फाइनल में प्रवेश करने वाली -कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद- टीमों में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और सुनील नरेन ही तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट के टॉप-10 में मौजूद हैं।

एसआरएच के ट्रेविस हेड फिलहाल विराट कोहली के सबसे नजदीक 567 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। कोहली और हेड के बीच 174 रनों का अंत है, अगर हेड को कोहली को पछाड़ना है तो उन्हें आईपीएल फाइनल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलनी होगी।

SRH vs RR: पैट कमिंस ने खोला राज, बताया किसके कहने पर शाहबाज अहमद को चुना 'इंपैक्ट प्लेयर'

वहीं अभिषेक शर्मा 482 रनों के साथ 9वें तो सुनील नरेन इतने ही रनों के साथ 10वें पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग 573 और संजू सैमसन 531 रनों के साथ आईपीएल 2024 में अपने सफर का अंत करेंगे।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 15 741 61.75 154.70
ऋतुराज गायकवाड़ 14 583 53.00 141.16
रियान पराग 15 573 52.09 149.22
ट्रेविस हेड 14 567 43.62 192.20
संजू सैमसन 15 531 48.27 153.47

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 24 विकेटों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। हर्षल पटेल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो ऐसे में एकमात्र वरुण चक्रवर्ती ही टूर्नामेंट के ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट में उन्हें पछाड़ सकते हैं। चक्रवर्ती के नाम इस सीजन 20 विकेट हो गए हैं, अगर फाइनल में वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजा खोलते हैं तो वह पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं। वहीं टी नटराजन को आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप करने के लिए 6 विकेटों की दरकार है।

SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2: संजू सैमसन ने बताई क्वॉलीफायर 2 में हार की वजह, इनके सिर पर फोड़ा ठीकरा 

युजवेंद्र चहल 18 विकेटों के साथ इस लिस्ट में 7वें, पैट कमिंस 17 विकेटों के साथ 9वें तो ट्रेंट बोल्ट 16 विकेटों के साथ 14वें पायदान पर हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

प्लेयर मैच विकेट औसत
हर्षल पटेल 14 24 19.88
जसप्रीत बुमराह 13 20 16.80
वरुण चक्रवर्ती 13 20 19.65
टी नटराजन 13 19 22.95
आवेश खान 15 19 27.68