ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारIndian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कई बदले मार्ग से चलेंगी; यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कई बदले मार्ग से चलेंगी; यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कई बदले मार्ग से चलेंगी; यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाMon, 07 Nov 2022 07:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Indian Railways News: भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य चल रहा है। इस कारण छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा। 

रद्द ट्रेनें -
1. 12 एवं 16 नवंबर को भोपाल से खुलने वाली 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 
2. 15 एवं 17 नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 
3. 13 नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 
4. 14 नवंबर को हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 
5. 10 एवं 17 नवंबर को भागलपुर से खुलने वाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 
6. 12 एवं 19 नवंबर को अजमेर से खुलने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 
7. 14 नवंबर को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 
8. 10 व 17 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस 
9. 11 नवंबर को संतरागाछी से खुलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 
10. 13 नवंबर को अजमेर से खुलने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 
11. 16 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 
12. 19 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 

बीना स्टेशन छोड़कर परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाईन के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें -
1. 11 व 18 नवंबर को सूरत से खुलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
2. 13 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 
3. 11, 13 एवं 16 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली 9165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 
4. 12, 14  एवं 16 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 
5. 11 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 
6. 14 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल