ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News AstrologyHappy New Year 2024 Wishes Messages Quotes Sms Shayari facebook whatsapp twitter instagram status naye saal ki shubhkamnaye

New Year Wishes 2024 : नववर्ष के मौके पर शेयर करें खूबसूरत Photos, Wallpapers, Messages, Shayari, Quotes

भारत सहित दुनिया भर के लोग 2023 को अलविदा कहने ही वाले हैं। नए साल का जश्न शुरू होने ही वाला है। लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाते हैं। लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी देते हैं।

New Year Wishes 2024 : नववर्ष के मौके पर शेयर करें खूबसूरत Photos, Wallpapers, Messages, Shayari, Quotes
Yogesh Joshiलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Jan 2024 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

Happy New Year 2024: आप सभी को नववर्ष 2024 की एडवांस में शुभकामानाएं। यह ऐसा समय है जब नया साल अपनी बांहे फैलाकर एक नई ऊर्जा, नई ताजगी के साथ ही अगले नए 365 दिनों के साथ हमारे सामने आने वाला है। हमारा वॉट्सएप 'हैप्पी न्यू ईयर', न्यू ईयर विशेस के संदेशों, नए साल के एसएमएस, न्यू ईयर शायरी, न्यू ईयर पिक्चर्स और न्यू ईयर वीडियो आदि से भरने ही वाला है। यह हम सभी के लिए एक ऐसा मौका भी होता है जब हम अपने पुराने दोस्तों, सहयोगियों और सीनियर्स को याद करते हैं। उनसे जुड़ने का मौका मिलता है। ऐसे मौके पर आप सभी नए साल 2024 की बधाईयां देने के लिए भेजें ये खूबसूरत Photos, Wallpapers, Quotes...

दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2024

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
Happy New Year

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !

हर साल आता है,
हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year 2024

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2024

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
Happy New Year 2024

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।
-Happy New Year 2024

 

लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year 2024

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
नया साल 2024 मुबारक