ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडहल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

फैकल्टी की उपस्थिति में कमी पर सख्त नाराजगी जताई थी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके अगले दिन ही मेडिकल कॉलेज पर जुर्माना लगा दिया गया।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
Himanshu Kumar Lallहल्द्वानी, हिन्दुस्तानSat, 04 May 2024 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी पर शुक्रवार को फैकल्टी की कमी के चलते 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ये कार्रवाई एनएमसी की जांच में कॉलेज में 80 फीसदी फैकल्टी की उपस्थिति में कमी पर की गई है।

एनएमसी ने दो मई को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन के साथ वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी संख्या, फैकल्टी की उपस्थिति, एसटीएच में भर्ती मरीजों की संख्या, केंद्रीय लैब में जांचें समेत 6 बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी।

फैकल्टी की उपस्थिति में कमी पर सख्त नाराजगी जताई थी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके अगले दिन ही मेडिकल कॉलेज पर जुर्माना लगा दिया गया। हालांकि एनएमसी की ओर से कहा गया है कि कॉलेज प्रबंधन दो महीने में स्थितियों को ठीक करे।

बता दें कि कॉलेज में 30 प्रतिशत से ज्यादा फैकल्टी की कमी बनी हुई है। वहीं, प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि अभी लिखित तौर पर कुछ नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि नोटिस का जवाब तैयार किया जा रहा है।