ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ से कानपुर का सफर हुआ सस्ता, मेमू का किराया अब 20 रुपए

लखनऊ से कानपुर का सफर हुआ सस्ता, मेमू का किराया अब 20 रुपए

लखनऊ से कानपुर का सफर सस्ता हो गया है। रेलवे ने कोविड से पहले का इनका का किराया फिर लागू कर दिया है। मेमू-पैसेंजर ट्रेन की यात्रा 40 की जगह 20 रुपये में होगी।

लखनऊ से कानपुर का सफर हुआ सस्ता, मेमू का किराया अब 20 रुपए
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊTue, 05 Mar 2024 10:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में सफर करना अब पहले की तरह ही सस्ता होगा। रेलवे ने कोविड से पहले के मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के किराए को फिर से लागू कर दिया है। अब लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू और पैसेंजर ट्रेन की यात्रा 40 की जगह 20 रुपये में होगी।
रेलवे ने कोविड के बाद से मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस बनाकर संचालन शुरू किया। इससे पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में एक्सप्रेस का जनरल क्लास का किराया लागू हो गया। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालयों को कोविड से पूर्व का किराया लागू करने का आदेश दिया था। कई जोन में यह आदेश लागू हो गया है।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने भी पुरानी किराया सूची जारी कर दी है। पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का 40 किलोमीटर तक की यात्रा का टिकट अब 30 की जगह 10 रुपये का होगा। इसी तरह 40 से 50 किलोमीटर तक का किराया 15 रुपये और 50 किलोमीटर से 80 किलोमीटर तक 20 रुपये किराया होगा।
--------------
यहां का इतना होगा किराया
लखनऊ से
मानकनगर -10
अमौसी - 10
पिपरसंड-10
हरौनी-10
जैतीपुर - 10
कुसुंभी - 10
अजगैन -10
सोनिक -10
उन्नाव -20
मगरवारा-20
कानपुर-20