ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊवासियों को 2 तेज रफ्तार ट्रेन का तोहफा, जानें कब से चलेंगी

लखनऊवासियों को 2 तेज रफ्तार ट्रेन का तोहफा, जानें कब से चलेंगी

नए साल में राजधानी लखनऊवासियों को दो सबसे तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हिस्से में एक जोड़ी ट्रेनें आई है।

लखनऊवासियों को 2 तेज रफ्तार ट्रेन का तोहफा, जानें कब से चलेंगी
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊSun, 01 Jan 2023 11:39 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नए साल में देश की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा राजधानीवासियों को मिला है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हिस्से में एक जोड़ी ट्रेनें आई है। इन ट्रेनों को लखनऊ से चलाने की तैयारी है। उम्मीद है कि 25 मार्च तक लखनऊ से दोनों ट्रेनें चलेंगी। चिन्हित रूटों पर विद्युतीकरण से लेकर अन्य संसाधनों तैयार किया जा रहा है।  

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि रेलवे बोर्ड से दो वंदे भारत चलाने के प्रस्ताव की मंजूरी मिली है। पहली ट्रेनें लखनऊ से नई दिल्ली वाया कानपुर और दूसरी लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलाने की तैयारी है। बोर्ड ने उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे से ट्रेन के टाइम टेबल और इसके संचालन की संभावनाओं का प्रस्ताव मांगा है। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।