ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवंदे भारत एक्सप्रेस को 30 को हरी झंडी दिखाई जाएगी

वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 को हरी झंडी दिखाई जाएगी

अयोध्या से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसका संचालन लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। हालांकि अभी तक...

वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 को हरी झंडी दिखाई जाएगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 26 Dec 2023 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसका संचालन लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। यह कहां-कहां रुकेगी और समय क्या होगा, यह अभी आधिकारिक रूप से जारी होना बाकी है।

अमृत भारत एक्सप्रेस की भी सौगात

इसके अलावा एक अमृत भारत एक्सप्रेस की भी सौगात मिलनी है। इसको भी 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसका शेड्यूल और आधिकारिक रूट अभी तक जारी नहीं किया गया है। आनंद विहार से दरभंगा तक यह ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलेगी। सूत्रों का दावा है कि इस ट्रेन का संचालन वाया लखनऊ होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के रैक का निरीक्षण भी किया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।