ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊश्रमजीवी एक्सप्रेस में कई कोचों से लाइट हुई गायब यात्री परेशान

श्रमजीवी एक्सप्रेस में कई कोचों से लाइट हुई गायब यात्री परेशान

एक बार फिर से ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। शनिवार को दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के कई कोचों की लाइट गुल...

श्रमजीवी एक्सप्रेस में कई कोचों से लाइट हुई गायब यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 08 Sep 2018 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एक बार फिर से ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। शनिवार को दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के कई कोचों की लाइट गुल हो गई। यात्रियों ने टीटीई, गार्ड से लेकर रेल अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई भी कोच को जांचने नहीं आया।

यात्री विनोद कुमार ने बताया कि ट्रेन के सबसे पीछे लगा एस-12 कोच की लाइट ट्रेन चलने के बाद ही गायब हो गई थी। गार्ड से लेकर टीटीई तक से लाइट सही कराने की गुहार लगाई गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। यात्रियों का कहना था कि कोच में महिलाएं व बच्चे लाइट न होने से सबसे ज्यादा डरे व परेशान थे। यात्रियों ने रेल मंत्री से शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा शनिवार को अचानक ट्रेनों की लेटलतीफी फिर से बढ़ गई। पटना जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची जबकि ट्रेन 14017 सद्भावना एक्सप्रेस 12 घंटे, 12566 बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे, 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 12 घंटे, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस 6 घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 5 घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस 8 घंटे, 24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 6 घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस 4 घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे, 14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 7 घंटे, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस 11 घंटे, 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस 10 घंटे, 13119 सियालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस 8 घंटे, 22418 महामना एक्सप्रेस 6 घंटे, 14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस 5 घंटे, 14261 एकात्मता एक्सप्रेस 7 घंटे, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।