ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजवाहर नगर में पाइपलाइन तोड़ी, 80 घरों में पानी संकट

जवाहर नगर में पाइपलाइन तोड़ी, 80 घरों में पानी संकट

भीषण गर्मी में 80 से अधिक परिवार पानी को तरस रहे लेसा ने सुना नहीं,

जवाहर नगर में पाइपलाइन तोड़ी, 80 घरों में पानी संकट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 23 May 2024 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी में 80 से अधिक परिवार पानी को तरस रहे

लेसा ने सुना नहीं, जलकल के अफसर फोन नहीं उठा रहे

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

हाथी पार्क के सामने जल्दबाजी में लेसा ने बिजली के खंभे लगाए। स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान एक खंभा लगाते समय पानी की पाइपलाइन कर्मचारियों ने तोड़ दी। नतीजतन 80 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। साथ ही जहां खंभा लगा है वहां टूटी पाइपलाइन से पानी बह रहा है। लोगों को डर है कि पानी में करंट उतर गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

जवाहर नगर में रहने वाले जनक एवं अन्य लोगों ने बताया कि अप्रैल माह से लेसा इस ओर नए खंभे और बिजली के तार लगाने का कार्य कर रहा है। यह कार्य लखनऊ रेजीडेंसी प्रखंड लेसा की ओर से कराया जा रहा है। इसके पूर्व भी स्थानीय लोग लापरवाही से खंभे लगाने पर आपत्ति जता चुके हैं। भीषण गर्मी में लोगों को घंटों पहले बिना बिजली रहना पड़ा। अब गुरुवार से बिना पानी के बेहाल हैं। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के ठेकेदार को बताया गया कि इस तरफ नीचे से पानी की पाइपलाइन गुजर रही है लेकिन उसने एक नहीं सुनी। न ही नगर निगम जलकल को इत्तिला दी। जैसे ही खंभे के लिए खुदाई आगे बढ़ाई, पाइपलाइन फट गई। ठेकेदार के कर्मचारी आनन फानन खंभा लगाकर मौके से भाग गए। वहीं, यहां रहने वाले लोगों की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। जलकल के नम्बरों पर फोन नहीं उठा रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।