फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning Wishes: 'सुबह के साथ उठ गए...' शायरियों के साथ करें दिन की शुरुआत

Good Morning Wishes: 'सुबह के साथ उठ गए...' शायरियों के साथ करें दिन की शुरुआत

सुबह उठकर अगर आलस आता है तो सबसे पहले दोस्तों को कर दें ये प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज। जिसे पढ़ने के बाद आपके अंदर भी ऊर्जा का नया संचार होगा और आप अपने सारे काम को खत्म करना पसंद करेंगे।

Good Morning Wishes: 'सुबह के साथ उठ गए...' शायरियों के साथ करें दिन की शुरुआत
Aparajitaलाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें

हर दिन खास होता है लेकिन बीते वाले दिन से उसकी तुलना ना की जाए। अपने नए दिन को और अच्छी तरह जिया जाए इसके लिए जरूरी है कि सुबह-सवेरे अपने चाहने वालों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजें और साथ ही खुद भी पढ़ें। जिसे पढ़कर नई एनर्जी और आगे बढ़ने की राह मिलती है। तो बस दोस्तों और अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज।

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।

आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

Good Morning

सुबह की शांति बहुत सारी उम्मीदें लाती है जो

रात की शांति की तुलना में अधिक आशापूर्ण होती है।

Good Morning

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से

एक दिन कम कर देता है

लेकिन हर सूर्योदय हमें

आशा भरा एक और दिन दे देता है।

Good Morning

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,

इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,

और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं……

Good Morning

आज से बेहतर कुछ नहीं

क्योंकि कल कभी आता नहीं

और आज कभी जाता नहीं।

Good Morning

जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,

उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,

उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो

Good Morning

जो आपको सही लगता है उसे करें और

अगली सुबह आप अपने बारे में

अच्छा महसूस करके उठेंगे।

Good Morning

मन होना चाहिए किसी को याद करने का,

वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है।

Good Morning

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,

हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,

मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,

हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।

Good Morning

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते

तो मन की स्थिति बदल कर देखो

सब कुछ बदल जाएगा।

Good Morning