फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपNational Brother's Day 2024: भाई को भेजें प्यार जताते इन शानदार शायरी के साथ हैप्पी ब्रदर्स डे विशेज

National Brother's Day 2024: भाई को भेजें प्यार जताते इन शानदार शायरी के साथ हैप्पी ब्रदर्स डे विशेज

24 मई को हर साल नेशलन ब्रदर्स डे मनाया जाता है। भाई को अगर स्पेशल फील करवाना है तो इस खास मौके पर उन्हें भेजे ये प्यारे शायरी वाले संदेश। जिसे पढ़कर भाई हो जाए इमोशनल।

National Brother's Day 2024: भाई को भेजें प्यार जताते इन शानदार शायरी के साथ हैप्पी ब्रदर्स डे विशेज
Aparajitaलाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 05:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भाई का रिश्ता बहुत ही गहरा और अलग होता है। फिर वो भाई-भाई हो या फिर भाई किसी बहन के लिए। अपने प्यारे से भाई को अगर आप भी नेशनल ब्रदर्स डे के मौके पर विश करने के साथ ही थोड़ा स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं। तो भेज दें ये लाड़ लड़ाती प्यारी सी शायरियां। जिन्हें पढ़ने के बाद आपके भाई को भी खुद पर फक्र हो जाएगा।

Happy Brother's Day 2024 Wishes In Hindi

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,

जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो।

Happy Brother's Day

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,

जिन पे बस खुशियों का पेहरा है,

ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,

क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है।

Happy Brother's Day

हर मुश्किल आसान कर देता है,

उदास चेहरे पर मुस्कान धर देता है,

जब भी उदास होता हूँ हार कर कभी,

भाई मेरे हौसलों में नई जान भर देता है।

Happy Brother's Day

खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग में,

भाई का प्यार व साथ होता हैं,

चाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ,

ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

Happy Brother's Day

दूर हुए सारे गम, दुनिया में है जैसे खुशियां छाई,

खुशनसीब हूँ मैं जो मिला मुझे तुम्हारे जैसा भाई।

Happy Brother's Day

मेरे भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं,

रहता है मुझसे दूर, लेकिन मुझे कोई गम नहीं,

रिश्ते दूरी से नहीं, दिल से निभाए जाते है…

मेरे भाई का प्यार कभी किसी से कम नहीं।

Happy Brother's Day

भाई-भाई का प्यार भी संभल गया,

जब भाई का रिश्ता दोस्ती में बदल गया।

Happy Brother's Day

दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,

पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं।

Happy Brother's Day

पापा के बाद जिन्होंने घर की

कुल जिम्मेदारी निभाई है

तेज इरादों से भरा है जो

और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है

Happy Brother's Day

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देख लो ब्रदर्स डे मुझे याद है

Happy Brother's Day