फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपBrother's Day 2024 Wishes: भाई को बताएं वो कितना है खास ब्रदर्स डे के इन खूबसूरत मैसेज के साथ

Brother's Day 2024 Wishes: भाई को बताएं वो कितना है खास ब्रदर्स डे के इन खूबसूरत मैसेज के साथ

Brother's Day 2024 Wishes: नेशनल ब्रदर्स डे भाइयों को समर्पित खास दिन है, जिसमें भाई को उसके प्यार और त्याग का एहसास करवाने के लिए खूबसूरत मैसेज और गिफ्ट्स भेजे जा सकते हैं।

Brother's Day 2024 Wishes: भाई को बताएं वो कितना है खास ब्रदर्स डे के इन खूबसूरत मैसेज के साथ
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 11:39 AM
ऐप पर पढ़ें

National Brother's Day 2024 Wishes: हर साल मई महीने की 24 तारीख को नेशनल ब्रदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। नेशनल ब्रदर्स डे भाइयों को समर्पित खास दिन है, जिसमें भाई को उसके प्यार और त्याग का एहसास करवाने के लिए खूबसूरत मैसेज और गिफ्ट्स भेजे जा सकते हैं। बता दें, सबसे पहले इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2005 में अमेरिका में हुई। जिसके बाद इस खास दिन को अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। अगर आप भी इस ब्रदर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो भाई को भेजें ये स्नेहपूर्ण शुभकामना संदेश।

ब्रदर्स डे के आकर्षक व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेज और कोट्स-

1-माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं

पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं

भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है

तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं।

भाई दिवस की शुभकामनाएं

 

2-दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं

भाई दिवस की शुभकामनाएं

 

3-खुशनसीब है वो बहन,

जिसके पास भाई होता है

चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात

भाई हमेशा साथ होता है।

भाई दिवस की शुभकामनाएं

 

4-भाई का होना तोहफे से कम नहीं,

बिना भाई के जीवन में रंग नहीं

हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

 

5-तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा

तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा

जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना

मेरे पार्टनर इन क्राइम

मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई।

भाई दिवस की शुभकामनाएं

 

6-दुनिया से एक ही आवाज आई

हम दोनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई !

Happy Brothers Day Bhai !

 

7- ऐ-रब मेरी दुआओं का इतना तो असर हो

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो !

हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

 

8-भाई मेरे हाथों की लकीरें बहुत खास हैं

तभी तो आप जैसे, भाई मेरे हमारे पास है !

हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

 

9-साथ-साथ खेले, साथ पले-बढ़े

मेरे भाई का प्यार कभी न कम पड़े।

भाई दिवस की शुभकामनाएं