
चुनावी चतुर क्विज
चुनावी चतुर क्विज सीरीज में हम रोज आपसे तीन सवाल पूछेंगे, जिनका सही जवाब देने वाले 10 विजेताओं को एमेजॉन के गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे। इस क्विज को इस तरह से तैयार किया गया है कि जो जितना खेलेगा उतना फायदे में रहेगा। आपके रोज जीतने की संभावना तो रहेगी ही, इसके अलावाप्रतिदिन का स्कोर टोटल स्कोर में जुड़ेगा और लीडर बोर्ड में टॉप पर रहने वाले को एक आईफोन और 10 हजार के वाउचर के अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा। इसलिए खुद भी खेलें और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी शेयर करें।और पढ़ें