फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपNational Brother's Day 2024 Wishes: ‘एक सिलसिला बचपन का’… ब्रदर्स डे पर भाई को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, याद आ जाएगा बचपन

National Brother's Day 2024 Wishes: ‘एक सिलसिला बचपन का’… ब्रदर्स डे पर भाई को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, याद आ जाएगा बचपन

National Brother's Day 2024 Wishes: नेशनल ब्रदर्स डे 2024 के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने भाई को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो ये नेशनल ब्रदर्स डे 2024 स्पेशल मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

National Brother's Day 2024 Wishes: ‘एक सिलसिला बचपन का’… ब्रदर्स डे पर भाई को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, याद आ जाएगा बचपन
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 10:46 AM
ऐप पर पढ़ें

National Brother's Day 2024 Wishes: भाई चाहे बड़ा हो या फिर छोटा, उसके साथ प्यार, तकरार और दोस्ती का रिश्ता सबसे गहरा होता है। आप उसके साथ अपने दिल की हर खुशी और गम को बिना किसी संकोच के बांट सकते हैं। दिल पर राज करने वाले इन भाईयों के प्यार और समर्पण के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हर साल मई माह की 24 तारीक को राष्ट्रीय भाई दिवस 2024 मनाया जाता है। नेशनल ब्रदर्स डे 2024 के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने भाई को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो ये नेशनल ब्रदर्स डे 2024 स्पेशल मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

नेशनल ब्रदर्स डे 2024 स्पेशल मैसेज और कोट्स-

1- राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण

बलराम को मिले थे कन्हाई

ऐसे ही इस जन्म में मुझको

मिला है मेरा प्यारा भाई।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2024

 

2- ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनी रहे।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2024

 

3-मेरा भाई बहुत दिलदार है,

उनके होने से ही मेरी जिंदगी गुलजार है।

हैप्पी ब्रदर्स डे

 

4-भाई की खुशी के लिए

मेरी पूरी जिंदगी कुर्बान है,

भाई अगर साथ हो तो

लगता जैसे साथ मेरे भगवान है।

हैप्पी ब्रदर्स डे

 

5-मां मुझे ममता देती है,

पिता अनुशासन सिखाता है

खुलकर कैसे जीना है भाई मुझे बताता है।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2024

 

6-दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए

जब मेरा भाई मुझसे दूर हो जाए। 

हैप्पी ब्रदर्स डे

 

7-एक सिलसिला बचपन का

जब मैं नादान आवारा था

मां ने बताया था मैं अपने वीर का

सबसे प्यारा था।

हैपी ब्रदर्स डे

 

8-भाई के साथ श्री राम जीते और

बिना भाई के रावण हारा,

भाई तू मुझसे कभी दूर मत होना

तू ही है मेरा एकमात्र सहारा।

हैप्पी ब्रदर्स डे

 

9-जिसके सिर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में वो उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2024