फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Night Wishes For Parents: घर से रहते हैं दूर तो मम्मी पापा को गुड नाइट कहने के लिए भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Good Night Wishes For Parents: घर से रहते हैं दूर तो मम्मी पापा को गुड नाइट कहने के लिए भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Good Night Wishes For Parents: अगर आप नौकरी या पढ़ने की वजह से घर से दूर रहते हैं लेकिन वापस घर लौटने पर अपने पेरेंट्स को मिस करते हैं तो ये गुड नाइट मैसेज आपके दिल का हाल और प्यार आपके पेरेंट्स तक पहुंचाने में आपकी मदद करेंगे।

Good Night Wishes For Parents: घर से रहते हैं दूर तो मम्मी पापा को गुड नाइट कहने के लिए भेजें ये खूबसूरत मैसेज
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

Good Night Wishes For Parents: अगर आप नौकरी या पढ़ने की वजह से घर से दूर रहते हैं लेकिन वापस घर लौटने पर अपने पेरेंट्स को मिस करते हैं तो ये गुड नाइट मैसेज आपके दिल का हाल और प्यार आपके पेरेंट्स तक पहुंचाने में आपकी मदद करेंगे। आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए मम्मी-पापा को अपने पास होने के अहसास करवा सकते हैं। 

1-अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,

मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,

जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,

वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है।

गुड नाइट

 

2-मुरझा कर जो गिर जाए डाली से,

वो फूल दोबारा नहीं खिलते,

सब कुछ मिल जाता है दोबारा दुनिया में

मां-बाप नहीं मिलते।

 

3-हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगों की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है ‪‎मां‬ को,

उसके चेहरे पे न थकावट देखी,

न ममता में मिलावट देखी।

गुड नाइट मम्मी

 

4-मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,

लोगों के पांव पकड़ने की जरूत नहीं पड़ेगी।

 

5-नहीं अकेला आया हूं, मेरे साथ खुदा भी है,

माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है

जननी-जनक के चरणों में जन्नत पाई है हमनें,

उनके आशीष में देखा खुदा का नूर भी है।

गुड नाइट मम्मी पापा

 

6-मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,

वो मेरे माता-पिता की बदौलत है।

गुड नाइट मम्मी पापा

 

7-सबसे पहले मात-पिता का हर वंदन,

उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन,

जिसने ये उपहार दिए उस ईश्वर को बारंबार अभिनंदन।

गुड नाइट मम्मी पापा