ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीशहीद वीर बुधू भगत की जयंती आज, सिलागाईं में लगेगा मेला

शहीद वीर बुधू भगत की जयंती आज, सिलागाईं में लगेगा मेला

शहीद वीर बुधू भगत की 232वीं जयंती का उद्घाटन शनिवार को होगा। जयंती समारोह को लेकर उनके पैतृक गांव सिलागाईं में विकास मेला लगाया...

शहीद वीर बुधू भगत की जयंती आज, सिलागाईं में लगेगा मेला
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 16 Feb 2024 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद वीर बुधू भगत की जयंती आज, सिलागाईं में लगेगा मेला
चान्हो, प्रतिनिधि।

शहीद वीर बुधू भगत की 232वीं जयंती का उद्घाटन शनिवार को होगा। जयंती समारोह को लेकर उनके पैतृक गांव सिलागाईं में विकास मेला लगाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष शिवपूजन भगत और महासचिव गोपाल भगत के अनुसार जयंती समारोह सह विकास मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में समिति की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आमंत्रित किया गया है। वहीं स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। मेला में विभिन्न विभाग के स्टॉल और झूला सहित मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बीडीओ अशोक कुमार, सीओ संजीव कुमार भी सिलागाईं पहुंचे थे। मौके पर आयोजन समिति के भउवा उरांव, गोपाल भगत, शिवपूजन भगत, दिलीप सिंह, अल्फ्रेड मिंज और रामधनी भगत आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।