ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादभागा रेलवे क्रॉसिंग के पास बेकाबू ट्रक फंसा

भागा रेलवे क्रॉसिंग के पास बेकाबू ट्रक फंसा

ईक सवार दो घायल, दो घंटे तक आद्रा भागा रेल खण्ड पर ट्रेनों का परिचाल रहा बाधित जोड़ापोखर प्रतिनिधि आद्रा रेल डिवीजन के भागा रेलवे क्रॉसिंग के पास...

भागा रेलवे क्रॉसिंग के पास बेकाबू ट्रक फंसा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 07 Jan 2023 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

जोड़ापोखर प्रतिनिधि

आद्रा रेल डिवीजन के भागा रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को ट्रक संख्या जेएच 10 एजे-6534 अनियंत्रित होकर धक्का मारते हुए रेलवे ट्रैक में फंस गया। ट्रक फुसबंगला की ओर से आ रहा था। इस दौरान ट्रक ने मोटरसाइकिल जेएच 10 बीएफ-0977 को भी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक भाग कर अपनी जान बचाई। वही तेज गति से आ रहे ट्रक को देखकर जेएच 10 सीके-9730 पर सवार दम्पत्ति मनौव्वर हुसैन एवं पत्नी कैशर जहीर लड़खड़ा कर गिर गए । मनौव्वर का दाहिना हाथ मे चोट लगी है। दोनों पाथरडीह के रहने वाले हैं। वे पत्नी का इलाज कराने जामाडोबा अस्पताल जा रहे थे। घटना की खबर पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दलबल के साथ पहुंचे। ट्रक को हटाकर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया। इस दौरान दो घंटे तक आद्रा भागा रेल मार्ग पर रेल सेवा बाधित रही। भागा रेलवे स्टेशन मास्टर निहलुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को 9 बजे के बाद से ही रेलवे ट्रेक जाम था। जिस कारण आद्रा गोमो सवारी गाड़ी को भौरा में, गोमो आद्रा सवारी गाड़ी को खानुडीह में रोक दिया गया था। वही दो मालगाड़ी का भी परिचालन रोक दिया गया। भागा जीआरपी द्वारा ट्रक एवं दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर व खलासी फरार है। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर, खलासी एवं मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।