ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादबीएमएस की प्रदेश कार्यसमिति में ठेका मजदूरों का मुद्दा उठा

बीएमएस की प्रदेश कार्यसमिति में ठेका मजदूरों का मुद्दा उठा

धनबाद। धनबाद में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ की झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। बैठक में ठेका मजदूरों के मुद्दे पर विस्तार से...

बीएमएस की प्रदेश कार्यसमिति में ठेका मजदूरों का मुद्दा उठा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 14 Feb 2024 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। धनबाद में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ की झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। बैठक में ठेका मजदूरों के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। कहा गया कि बीएमएस ऐसे मजदूरों के हितों को लेकर पहल करेगा। वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह और क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने दीप जलाकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की। बीएमएस की 93वीं कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की कैसे रक्षा हो, ऐसे मजदूर जो दैनिक ठेका पर काम करते हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रिक्शा चालक, ठेला चालक सभी के हितों की रक्षा पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बली राम यादव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा से मजदूरों के हित की रक्षा की बात करता है। वहीं भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री राजीव रंजन ने कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर के हक की बात का मतलब हर व्यक्ति है, जो काम कर रहा है, चाहे वह ऑफिस में बैठा बाबू हो या खेत में काम करता मजदूर हो। किसी के भी हित का हनन नहीं हो। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने कहा कि बीएमएस का एक ही नारा है राष्ट्रीय हित, उद्योग हित, मजदूर हित। अपने काम का पूरा दाम लेकर रहेंगे। मौके पर महामंत्री राजीव रंजन सिंह, मंत्री संजय चक्रवर्ती, अंगद उपाध्याय, वित्त सचिव चंदन कुमार प्रसाद, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह, झारखंड प्रदेश में मीडिया प्रभारी सरोज कुमार आचार्य, प्रभात रंजन, धर्मजीत चौधरी, सुशील कुमार, नवनीत सिंह, पिंकू महतो, माधव सिंह, उमेश सिंह, रमेश चौबे सहित राज्यभर के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।