ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबाददो ऑफिसर व तीन रेलकर्मी को अति विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार

दो ऑफिसर व तीन रेलकर्मी को अति विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार

धनबाद। रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होनेवाले 68वें केंद्रीय रेल सप्ताह समारोह में पूर्व मध्य रेलवे के दो अधिकारी और तीन रेलकर्मियों को अति विशिष्ट रेल...

दो ऑफिसर व तीन रेलकर्मी को अति विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 14 Dec 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होनेवाले 68वें केंद्रीय रेल सप्ताह समारोह में पूर्व मध्य रेलवे के दो अधिकारी और तीन रेलकर्मियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार दिया जाएगा। नई दिल्ली में 15 दिसंबर को आयोजित समारोह में अफसरों व कर्मियों को यह सम्मान दिया जाएगा। पुरस्कार पाने वालों की सूची में धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना के डीटीएम कुमार अंकित के अलावा दो कर्मियों के नाम शामिल हैं। धनबाद डिवीजन के शक्तिनगर के लोको पायलट सतीश कुमार चौधरी और सिग्नल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आनंद कुमार चौरसिया के अलावा डीडीयू डिवीजन के उप मुख्य इंजीनियर रामेश्वर सिंह तथा सोनपुर के खगड़िया के ट्रैक मेंटेनर सूर्यदेव उरांव सम्मान से नवाजे जाएंगे। डीटीएम कुमार अंकित ने सभी विभाग और कोयला कंपनियों के बीच समंवय के साथ सभी स्तरों पर निरंतर प्रयास और भागीदारी से कोयला लोडिंग और ट्रेन संचालन के प्रबंधन में अपनी उत्कृष्टता साबित की। उनके कुशल नेतृत्व के कारण पिछले साल बरकाकाना क्षेत्र में 47.86 मिलियन टन का माल लदान किया गया। सतीश कुमार चौधरी अनपरा-करेला रोड रेलखंड के बीच वैगन की अनकपलिंग के कारण जाम ब्लॉक सेक्शन में पुल पर रुकी वैगन ट्रेन को ठीक करने और कपलिंग करने के लिए रेंगते हुए आगे बढ़े और वैगन के नीचे रिसाव बिंदु पर पहुंचे और कॉक को अलग किया तथा सीबीसी को जोड़कर रिसाव को रोका, जिससे ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाई। इस तरह सिग्नल फेल्योर की घटनाओं को 539 से घटाकर 219 तक स्थिर करने में सफल रहे आनंद कुमार चौरसिया ने कृष्णशिला और अनपरा के बीच सिंगल लाइन में आईबीएच कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।