ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादआज से डाउन मुंबई मेल व बाड़मेर-हावड़ा में तत्काल टिकट

आज से डाउन मुंबई मेल व बाड़मेर-हावड़ा में तत्काल टिकट

कोरोना काल में कई ट्रेनों में तत्काल कोटे से टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई थी। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में तत्काल कोटे से टिकट जारी करने की सेवा शुरू...

आज से डाउन मुंबई मेल व बाड़मेर-हावड़ा में तत्काल टिकट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 04 May 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

कोरोना काल में कई ट्रेनों में तत्काल कोटे से टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई थी। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में तत्काल कोटे से टिकट जारी करने की सेवा शुरू की जा रही है। चार मई से डाउन 12322 मुंबई-हावड़ा मेल और डाउन 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस में तत्काल कोटे से टिकट जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में भी चार मई से ही तत्काल कोटे की शुरुआत हो रही है। दरअसल कोरोना काल में ट्रेनें स्पेशल के रूप में अधिक किराए के साथ चल रही थीं। किराया अधिक होने के कारण इन ट्रेनों में तत्काल कोटे से आरक्षण बंद था। अप्रैल महीने में रेलवे ने 18 ट्रेनों में तत्काल शुरू करने संबंधी सूचना जारी की थी। इनमें से गंगा दामोदर, दून एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, धनबाद-पटना एक्सप्रेस, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस, भागलपुर-रांची वनांचल और हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस में तत्काल कोटा अप्रैल में ही बहाल किया जा चुका है। इसके अलावा 12321 हावड़ा-मुंबई मेल और 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 मई से, 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में 13 जून से और 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य में नौ जून से तत्काल शुरू होंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।