फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटभारत में विराट के साथ ऐसा क्यों होता है...रिकी पोंटिंग ने दिखाया आइना, कोहली-रोहित को लेकर की बड़ी भविष्याणी

भारत में विराट के साथ ऐसा क्यों होता है...रिकी पोंटिंग ने दिखाया आइना, कोहली-रोहित को लेकर की बड़ी भविष्याणी

Ricky Ponting on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के आलोचकों को आइना दिखाया है। उन्होंने साथ ही कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की।

भारत में विराट के साथ ऐसा क्यों होता है...रिकी पोंटिंग ने दिखाया आइना, कोहली-रोहित को लेकर की बड़ी भविष्याणी
Md.akram एजेंसी,नई दिल्लीWed, 22 May 2024 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

Ricky Ponting on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैरान हैं कि भारत में लोग विराट कोहली को राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण क्यों ढूंढते हैं और उनका कहना है कि यह करिश्माई बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी पहली पसंद है। आईपीएल में 14 मैचों में 708 रन बना चुके कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा, ''यह बहुत हैरानी भरा है। मुझे लगता है कि भारत में लोग हमेशा उसे राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण ढूंढते रहते हैं या यह जताने की कोशिश में रहते हैं कि वह टी20 क्रिकेट में बाकियों की तरह बेहतरीन नहीं है।''

पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए क्योंकि बाद में सूर्यकुमार यादव समेत अन्य तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ''सलामी जोड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को फैसला लेना है क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी टीम में है। जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फैसला लेना होगा लेकिन मुझे यकीन है कि पारी का आगाज कोहली और रोहित करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''वह शीर्षक्रम में भूमिका बखूबी निभा सकता है। सूर्यकुमार और बाकी बल्लेबाज बाद में तेजी से रन बना सकते हैं।''

पोंटिंग ने कहा कि आजकल क्रिकेट में औसत से अधिक तरजीह स्ट्राइक रेट को मिल रही है लेकिन भारतीय टीम के लिये कोहली की उपयोगिता को कमतर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा, ''तीन या चार साल पहले टीमें सोचती थी कि शीर्षक्रम पर कोई 80 या 100 रन बना ले , भले ही इसके लिये 60 गेंद खेल जाए। लेकिन अब टीमें चाहती है कि बल्लेबाज 15 गेंद में 40 रन बना जाए। मेरा मानना है कि दबाव के क्षणों में बड़े मैचों में विराट कोहली जैसा क्रिकेटर ही चाहिए।''