फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIPL 2021, SRH vs RR: जेसन रॉय और विलियम्सन की शानदार पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

IPL 2021, SRH vs RR: जेसन रॉय और विलियम्सन की शानदार पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान से...

IPL 2021, SRH vs RR: जेसन रॉय और विलियम्सन की शानदार पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Sep 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान से मिले 165 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60, कप्तान केन विलियम्सन ने नाबाद 51, रिद्धिमान साहा ने 18 और अभिषेक शर्मा ने नाबाद 21 रन बनाए। राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेकन सकारिया ने एकएक सफलता हासिल की। हैदराबाद की 10 मैचों में यह दूसरी जीत है और वह चार अंक लेकर सबसे नीचे आठवे नंबर पर है। राजस्थान को 10 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी है। टीम के खाते में 8 अंक है और वह छठे नंबर पर है। 
  

ALL LIVE UPDATES:

 

10:58 PM: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान से मिले 165 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 

CLICK HERE FOR LIVE MATCH SCORECARD

CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY 

10:55 PM: 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 159 रन है। अभिषेक शर्मा 21 और कप्तान केन विलियम्सन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच जीतने के लिए हैदराबाद को अंतिम 2 ओवर में 6 रन बनाने हैं।  

10:40 PM: 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 139 रन है। अभिषेक शर्मा 11 और कप्तान केन विलियम्सन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच जीतने के लिए हैदराबाद को अंतिम 4 ओवर में 26 रन बनाने हैं। 

10:32 PM: 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 131 रन है। अभिषेक शर्मा 8 और कप्तान केन विलियम्सन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच जीतने के लिए हैदराबाद को अंतिम पांच ओवर में 34 रन बनाने हैं। 

10:25 PM: 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन है। अभिषेक शर्मा 2 और कप्तान केन विलियम्सन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। 


10:25 PM: जेसन रॉय के आउट होने के बाद हैदराबाद ने अगले ही ओवर में अपना तीसरा वि​केट भी खो दिया। मुस्ताफिजुर रहमान ने प्रियम गर्ग को खाता खोले बिना आउट करके राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है। 

 

10:19 PM: चेतन सकारिया ने जेसन रॉय को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया है। रॉय ने 42 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 114 रन है। 

10:14 PM:  जेसन रॉय ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। हैदराबाद 100 रनों के पार पहुंच गया है।  11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 111 रन है। 

10:10 PM:  10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है। केन विलियमसन 22 रन पर और जेसन रॉय 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:06 PM: 9 ओवर के बाद जेसन रॉय और विलियमसन की जोड़ी ने हैदराबाद के  स्कोर बोर्ड पर 81 रन लगा दिए हैं और टीम ने साहा का एकमात्र विकेट गंवाया है। रॉय 40 और विलियमसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9:59 PM: 7 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने एक विकेट गंवाकर 68 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जेसन रॉय 34 और केन विलियमसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। बेहतरीन शुरुआत दी है रॉय ने हैदराबाद को इस चेज में।

9:50 PM: महिपाल ने आते ही पहली गेंद पर साहा को पवेलियन भेज दिया है। बड़े शॉट लगाने के चक्कर में साहा 18 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। हैदराबाद को लगा पहला झटका। 

 

9:49 PM: जेसन रॉय चौकों की बरसात कर रहे हैं। क्रिस मोरिस के इस ओवर में उन्होंने 4 चौके जड़े और 5 ओवर के बाद हैदराबाद ने बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। रॉय 30 और साहा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

9:44 PM: जेसन रॉय का शो शुरू हो चुका है। मुस्ताफिजुर रहमान के इस ओवर में रॉय में तीन लगातार चौके जमाए। 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं। रॉय 16 और साहा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9:39 PM: विस्फोटक शुरुआत की है ऋद्धिमान साहा ने। 3 ओवर का खेल खत्म होने के बाद हैदराबाद ने 26 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जेसन रॉय 7 और साहा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9:32 PM: 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने एक ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं। रॉय को कुछ दमदार शॉट्स खेलकर पावरप्ले का फायदा उठाना होगा। साहा 5 और रॉय 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9:27 PM: 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए हैदराबाद की तरफ से जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है। रॉय के पास आज शानदार मौका है अपने काबिलियत दिखाने का। 

9:13 PM: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं। हैदराबाद को इस मैच को जीतने के लिए 165 रन बनाने होंगे। महिपाल 29 और राहुल तेवतिया बिना खाता खोले नॉटआउट रहे। 

 

9:07 PM: 19.2 ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सिद्धार्थ कॉल की गेंद पर संजू सैमसन ने थमाया होल्डर को कैच। सैमसन 82 रनों की शानदार पारी खेलकर हुए आउट। 

 

9:00 PM: 18 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 78 और महिपाल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। संजू ने पिछले दो से तीन ओवर में अपनी बैटिंग से मैच का रुख ही पलट दिया है। 

8:49 PM: सिद्धार्थ कॉल का यह ओवर हैदराबाद को मैच में महंगा पड़ सकता है। संजू सैमसन ने इस ओवर से दो छक्के और एक चौके समेत 20 रन बटोरे हैं। 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर है 133/3, महिपाल 18 और सैमसन 66 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:45 PM: 15.1 ओवर में सिद्धार्थ कॉल की गेंद पर संजू सैमसन ने लगाया जोरदार चौका और इसके साथ राजस्थान के कप्तान ने अपने अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। कप्तानी पारी खेलते हुए संजू  आज।

 

8:37 PM: 13.4 ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर महिपाल ने जड़ा सिक्स और इसके साथ ही राजस्थान के 100 रन भी पूरे हो गए हैं। 14 ओवर के बाद टीम ने 3 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 38 और महिपाल लोमरोर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी छह ओवर का खेल बचा है अब।

 

8:29 PM: 12 ओवर का खेल हो चुका है और सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि महिपाल 3 रन बनाकर कैप्टन का साथ निभा रहे हैं।

8:21 PM: 10.1 ओवर में राशिद खान की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने थमाया अब्दुल समद को कैच। लियाम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 4 रन बनाकर राशिद के स्पिन जाल में फसंकर पवेलियन लौटे। 

 

8:19 PM: राजस्थान की आधी इनिंग बीत चुकी है और 10 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन 4 और कप्तान संजू सैमसन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैमसन अच्छी लय में दिख रहे हैं और उनका लास्ट तक खड़ा रहना काफी अहम है।

8:13 PM: 8.2 ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर यशस्वी हुए क्लीन बोल्ड। यशस्वी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 36 रन बनाकर आउट हुए। बड़ी विकेट हाथ लगी है हैदराबाद के और एकदम सही समय पर। कप्तान विलियमसन का बॉलिंग चेज काम कर गया हैदराबाद के लिए। नए बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं।

 

8:03 PM: 7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट गंवाकर 57 रन रन लग चुके हैं। कप्तान संजू सैमसन 22 और यशस्वी 29 रन बनाकर हैदराबाद के गेंदबाजों का बहादुरी से सामना कर रहे हैं।

7:59 PM: राजस्थान की पारी के 6 ओवर खत्म हो चुके है यानी पावरप्ले समाप्त हो गया है। टीम ने एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। यशस्वी 24 और संजू सैमसन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच में 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। 

 

7:49 PM: 4 ओवर समाप्त हो चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। भुवी के दूसरे ओवर में यशस्वी ने कमाल की बैटिंग दिखाई और ओवर की पांचवीं बॉल पर जोरदार चौका जड़ा। यशस्वी 21 और कप्तान सैमसन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:41 PM: मेडन ओवर और एविन लुईस का बड़ा विकेट भी भुवनेश्वर के इस ओवर से। दो बार संजू सैमसन इस ओवर में आउट होने से बचे हैं। भुवी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं आज। 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 11/1, यशस्वी 6 और सैमसन बिना खाता खोले खेल रहे हैं।

7:37 PM: 1.1 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर एविन लुईस ने थमाया अब्दुल समद को कैच। लुईस 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन। हैदराबाद को मिली मैच की पहली सफलता। नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर उतरे हैं।

 

7:35 PM: पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एविन लुईस ने जड़ा जोरदार चौका। आखिरी गेंद पर यशस्वी ने भी जमाया चौका। एक ओवर के बाद राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं। लुईस 6 और यशस्वी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:30 PM: राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है। लुईस पहले मैच में शानदार टच में दिखाई दिए थे। वहीं, जयसवाल ने अबतक यूएई लेग में अच्छा खेल दिखाया है।

7:10 PM: बड़ी खबर यह है कि डेविड वॉर्नर को हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से इस मैच में बाहर कर दिया है और उनकी जगह जेसन रॉय आईपीएल में अपना डेब्यू करने उतरे हैं। राजस्थान की ओर से कार्तिक त्यागी अनफिट हैं और एविन लुईस और क्रिस मोरिस एक मैच बाद फिर से टीम में लौट आए हैं।

 

7:08 PM: दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: एविन लुईस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान। 

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल, संदीप शर्मा।

 

7:01 PM: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, ऐसे में वह आज राजस्थान का काम जरूर खराब कर सकते हैं।