ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोहरे को लेकर दो से तीन माह नहीं चलेंगी दो दर्जन ट्रेनें

कोहरे को लेकर दो से तीन माह नहीं चलेंगी दो दर्जन ट्रेनें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम में बदलाव होते ही रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू...

कोहरे को लेकर दो से तीन माह नहीं चलेंगी दो दर्जन ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 01 Dec 2023 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
मौसम में बदलाव होते ही रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रेल रूटों पर एक दिसंबर से कोहरा पड़ने की संभावना को लेकर विभिन्न रूटों की ट्रेनें रद्द की गई हैं, इससे यात्रियों को तीन माह सफर में परेशानी होगी।

गुरुवार को पूर्व-मध्य रेलवे ने कोहरे के कारण सुरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर से मार्च तक तीन दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। वहीं कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।

रद्द की गईं ट्रेनें :

ट्रेन - अवधि

वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 02.12.23 से 23.02.24 तक

कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 03.12.23 से 25.02.24 तक

प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 04.12.23 से 28.02.24 तक

मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस - 04.12.23 से 28.02.24 तक

अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस - 01.12.23 से 29.02.24 तक

बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 03.12.23 से 02.03.24 तक

अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 02.12.23 से 27.02.24 तक

बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस - 04.12.23 से 29.02.24 तक

आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. - 01.12.23 से 29.02.24 तक

सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स. - 03.12.23 से 02.03.24 तक

अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस - 05.12.23 से 27.02.24 तक

जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस - 07.12.23 से 29.02.24 तक

नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 03.12.23 से 29.02.24 तक

मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 05.12.23 से 02.03.24 तक

टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस -04.12.23 से 28.02.24 तक

अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस -03.12.23 से 01.03.24 तक

अमृतसर-जयनगर स्पेशल - 01.12.23 से 28.02.24 तक

जयनगर-अमृतसर स्पेशल -03.12.23 से 01.03.24 तक

कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस - 07.12.23 से 29.02.24 तक

आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस - 08.12.22 से 01.03.24 तक

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 04.12.23 से 29.02.24 तक

आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 05.12.23 से 01.03.24 तक

संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस -04.12.23 से 26.02.24 तक

आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस -05.12.23 से 27.02.24 तक

कामाख्या-रांची एक्सप्रेस -05.12.23 से 27.02.24 तक

रांची-कामाख्या एक्सप्रेस -06.12.23 से 28.02.24 तक

परिचालन के दिनों में कमी कर चलेंगी ट्रेन :

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द

लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द

भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द

अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द

दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द

कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द

आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं मंगलवार को रद्द

न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द

कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द

दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्रवार को रद्द

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें :

हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- 01.12.23 से 23.02.24 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी ।

मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- 04.12.23 से 26.02.24 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।