ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरईद को लेकर आज सुबह में धीमी गति से चलेगी ट्रेनें

ईद को लेकर आज सुबह में धीमी गति से चलेगी ट्रेनें

ईद को लेकर शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से धीमी गति में ट्रेनें चलेंगी। सुबह सात बजे से नौ बजे तक ट्रेनें धीमी गति से गुजरेंगी। वहीं नामजियों की...

ईद को लेकर आज सुबह में धीमी गति से चलेगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 22 Apr 2023 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता

ईद को लेकर शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से धीमी गति में ट्रेनें चलेंगी। सुबह सात बजे से नौ बजे तक ट्रेनें धीमी गति से गुजरेंगी। वहीं नामजियों की सुविधा के मद्देनजर जंक्शन स्थित मस्जिद के पास सुबह सात बजे से नौ बजे तक ट्रेनें नहीं खड़ी की जाएंगी। इस संबंध में मस्जिद प्रबंधन ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा है। ट्रेनों की गति व ठहराव के संबंध में आरपीएफ पोस्ट ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिखा है। साथ ही मस्जिद के पास आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती की जाएगी।

ईद की नमाज के बाद सुबह नौ बजे से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। जंक्शन के अलावा मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के किनारे पड़ने वाले मस्जिदों के पास से सुबह में ट्रेनें नियंत्रित गति से चलेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर लोको पायलट हॉर्न की आवाज के साथ ट्रेन आगे बढ़ाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।